10 एसी लोकल ट्रेन की 17 दिसंबर से हो रही है शुरुआत, चलेगी इन रास्तों पर

मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ( सीएसएमटी) - कल्याण से 10 एसी लोकल ट्रेन की शुरुआत 17 दिसंबर से हो रही है. यह इसलिए खास है क्योंकि मध्य रेलवे मुख्य लाइन पर वातानुकूलित लोकल ( एसी ) ट्रेनों का परिचालन हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 7:56 PM

मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ( सीएसएमटी) – कल्याण से 10 एसी लोकल ट्रेन की शुरुआत 17 दिसंबर से हो रही है. यह इसलिए खास है क्योंकि मध्य रेलवे मुख्य लाइन पर वातानुकूलित लोकल ( एसी ) ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. यह ट्रेन सीएसएमटी से कसारा और खपोली के मार्ग पर चलेगी .

कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से पहले मध्य रेलवे ठाणे-वसी/पनवेल हार्बर लाइनों पर एसी लोकल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा था.मौजूदा समय में लोकल ट्रेनों में अनिवार्य एवं आपात सेवा के कर्मचारी और सरकार से अधिकृत यात्री ही यात्रा कर सकेंगे . ट्रेन का परिचालन भी जून में बहाल हुआ था.

Also Read: 5 मिनट में खत्म हो जायेगा किसान आंदोलन ! संजय राउत ने मोदी सरकार को सुझाया रास्ता

मध्य रेलवे ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 10 एसी लोकल सेवाओं में दो का परिचालन सीएसएमटी (मुंबई) और कल्याण (पड़ोसी ठाणे) के बीच, चार का परिचालन सीएसएमटी और डोम्बिवली (ठाणे) और चार का परिचालन सीएसएमटी और कुर्ला के बीच किया जायेगा.

Also Read:
Kisan andolan news तकनीक बना रहा किसान आंदोलन को मजबूत, 20 मिनट में 2500 लोगों का तैयार होता है खाना

मुख्य लाइन पर पहली एसी ट्रेन सेवा सुबह पांच बजकर 42 मिनट पर कुर्ला से सीएसएमटी के लिए रवाना होगी जबकि अंतिम ट्रेन सीएसएमटी से कुर्ला के लिए रात 11 बजकर 25 मिनट पर चलेगी.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version