Loading election data...

आखिर भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ ने पुलिस को क्या कहा जिससे लोग हो गये नाराज, फूंका पुतला

Rajasthan News : बताया जा रहा है कि भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ के समर्थकों को 5 जनवरी की गोलीबारी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

By Amitabh Kumar | January 10, 2023 10:48 AM

भाजपा सांसद के पुलिस पर दिखाये गये गुस्से का मामला राजस्थान के अलवर में बढ़ता जा रहा है. भाजपा सांसद के खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया और उनका पुलता जलाया. लोग मांग कर रहे थे कि पुलिस को धमकी देने के मामले में भाजपा सांसद पर कार्रवाई की जाए. प्रदर्शन के दौरान पुतले पर जूतों की माला पहनायी गयी और पुलिस के समर्थन में लोग नारे लगाते नजर आये.

इस पूरे प्रदर्शन का वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि करीब 30 से 40 लोग मार्च कर रहे हैं और पुतले को जूते से मार रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान वे नारे भी लगाते नजर आ रहे हैं- बाबा तुम्हारा नकली चेहरा नहीं चलेगा…यहां चर्चा कर दें कि अलवर जिले के बहरोड़ में भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ के पुलिस थाने में घुसकर डीएसपी को धमकी देने पर विवाद हो गया है.

नाराज सांसद पहुंचे थाना

बताया जा रहा है कि भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ के समर्थकों को 5 जनवरी की गोलीबारी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. एक आरोपी के द्वारा उनकी ओर इशारा करने के बाद पुलिस ने समर्थकों को बुलाया था जिससे भाजपा सांसद नाराज थे. नाराज सांसद पुलिस से भिड़ने के लिए बहरोड़ थाने पहुंचे, लेकिन बैरिकेड्स लगाकर उन्हें रोक दिया गया.

Also Read: Bulldozers: अब राजस्थान में चला बुलडोजर, पेपर लीक मामले से जुड़ी पांच मंजिला इमारत को तोड़ा गया
बाबा बालकनाथ ने दी धमकी

भाजपा सांसद बाबा बालकनाथ नाराज होकर पुलिसवालों से कहते दिखे कि नौ महीने में शासन बदलने वाला है. इसके बाद उन्होंने जो कुछ किया है, उसके लिए उन्हें भुगतान करना होगा. राज्य के पुलिस प्रमुख द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिए जाने के बाद सांसद लौटे. नाराज प्रदर्शनकारी “बालकनाथ मुर्दाबाद” और “पुलिस प्रशासन ज़िंदाबाद” के नारों के साथ मार्च कर रहे थे. यही नहीं वे कहते नजर आ रहे थे कि “डीएसपी, आप अपनी नौकरी जारी रखें, हम आपका समर्थन करते हैं.”

Next Article

Exit mobile version