15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसा हो सकता है Lockdown-2! पीएम मोदी सुरक्षा के साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाने की शुरू करेंगे कोशिश

Lockdown-2, PM Modi, coronavirus in india : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में लॉकडाउन पर व्यापक रूप से ‘‘आम सहमति'' बन चुकी है. लॉकडाउन के बढ़ने की पूरी संभावना है. पीएम मोदी सुरक्षा के साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाने का प्रयास करेंगे.

Lockdown-2, PM Modi, coronavirus in india : राष्ट्रव्यापी ‘लॉकडाउन’ कम से कम 30 अप्रैल तक बढ़ने की पूरी संभावना नजर आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में इस पर व्यापक रूप से ‘‘आम सहमति” बन चुकी है. इधर, खबरों की मानें तो केंद्रीय मंत्री और सभी उच्च अधिकारी सोमवार से दफ्तर पहुंचेंगे. इस संबंध में सरकारी अधिकारी के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने खबर प्रकाशित की है.

Also Read: Coronavirus in US :24 घंटे में 1920 की मौत, अमेरिका का हाल बेहाल

नाम ना छापने की शर्त पर दो अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मंत्रियों से कहा है कि सोमवार से वे अपने दफ्तर से काम करें. इसका उद्देश्‍य यह है कि जनता के बीच संदेश जाए कि चीजें सामान्य हो रहीं हैं. सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्‍य संबंधी सलाह मानकर मंत्री दफ्तर से काम करेंगे. आगे अधिकारी ने कहा कि संयुक्त सचिव रैंक के अधिकारी और उससे उच्च अधिकारी दफ्तर से काम करेंगे. वन थर्ड दफ्तर के कर्मचारी आयेंगे जबकि जिन कर्मचारियों की जरूरत नहीं होगी, उन्हें नहीं बुलाया जाएगा.

अधिकारी ने बताया कि जिसको दफ्तर बुलाया जाएगा, उनका रोटेशन होगा. आपको बता दें कि 24 मार्च को पीएम मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की थी. इसके बाद से मंत्रीगण 3-5% एक्चुअल स्ट्रेंथ के साथ घर से काम कर रहे थे. अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर रहे थे और सभी कामों को अच्छी तरह संपादित करते नजर आये.

Also Read: Coronavirus Live Updates: भारत में अबतक 273 की मौत, कश्‍मीर में मेडिकल टीम पर पत्थरबाजी
‘‘जान भी, जहान भी”

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘‘जान भी, जहान भी” पर जोर देते हुए शनिवार को संकेत दिया कि पाबंदियों में मामूली छूट दी जा सकती है क्योंकि यह लोगों के जीवन के साथ-साथ उनकी आजीविका बचाने के लिए जरूरी है. सूत्रों के मुताबिक सभी केंद्रीय मंत्रियों को मंत्रालयों में सोमवार से कामकाज बहाल करने और अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए लॉकडाउन के बाद की अवधि की मिल-जुलकर योजना तैयार करने को भी कहा गया है.

भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तीव्र वृद्धि दर्ज की गयी है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 273 पहुंच गया जबकि संक्रमित लोगों की संख्या 8,356 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यदि भारत ने कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लॉकडाउन और अन्य कदम नहीं उठाये होते तो 15 अप्रैल तक देश में संक्रमण के मामले बढ़ कर 8.2 लाख तक पहुंच जाते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें