Coronavirus news, Lockdown 2.0: मोदी सरकार कल जारी करेगी अगले लॉकडाउन की शर्तें, जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट

Coronavirus news, Lockdown 2.0, PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि मेरी प्राथमिकता वे लोग हैं जो रोज कमाते खाते हैं. 20 अप्रैल के बाद जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, या फिर जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां छूट देने का काम किया जाएगा. ताकि आम जनता को सहूलियत हो.

By Amitabh Kumar | April 14, 2020 11:36 AM

Coronavirus news: लॉकडाउन (Lockdown 2.0) को लेकर सबके मन में जो सवाल था उसका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दे दिया है. पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने देश को संबोधित करते हुए मंगलवार को कहा कि सभी का यही सुझाव है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जाए. कई राज्य तो पहले से ही लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला कर चुके हैं. साथियों, सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यानि 3 मई तक हम सभी को हर देशवासी को लॉकडाउन में ही रहना होगा. इस दौरान हमें अनुशासन का उसी तरह पालन करना है, जैसे हम करते आ रहे हैं.

आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नये क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है. स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए. इसलिए हमें हॉटस्पॉट को लेकर बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. जिन स्थानों के हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका है उस पर भी हमें कड़ी नजर रखनी होगी. नये हॉटस्पॉट का बनना, हमारे परिश्रम और हमारी तपस्या को और चुनौती देगा.

Also Read: PM Modi Speech, LIVE Updates: 3 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, जानिए पीएम मोदी ने क्या बताई आगे की रणनीति

उन्होंने कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा, वहां लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है, उस क्षेत्र ने कोरोना से खुद को कितना बचाया है, ये देखा जाएगा. जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है. आपको बता दें कि कल डिटेल गाइड लाइंस जारी किया जाएगा जिसके बाद यह बात सामने आ सकेगी कि लॉकडाउन के दौरान किन क्षेत्रों को छूट दी जाएगी.

पीएम मोदी ने कहा कि मेरी प्राथमिकता वे लोग हैं जो रोज कमाते खाते हैं. 20 अप्रैल के बाद जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, या फिर जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां छूट देने का काम किया जाएगा. ताकि आम जनता को सहूलियत हो. जानकारों की मानें तो सीमित कर्मचारियों के साथ 15 उद्योगों को एक शिफ्ट में काम करने की इजाजत सरकार दे सकती है. उद्योग मंत्रालय ने गृह मंत्रालय को सुझाव दिया है कि इन उद्योगों को एक शिफ्ट में 20-25% क्षमता के साथ काम करने की छूट मिले. ऑप्टिक फाइबर केबल, कंप्रेसर एंड कंडेंसर इकाइयां, इस्पात व फेरस एलॉय मिल, पावरलूम, पल्प व कागज इकाइयां, उर्वरक, पेंट, प्लास्टिक, वाहन इकाइयां, रत्न व आभूषण, सेज व निर्यात से जुड़ी कंपनियों को छूट देने का प्रस्ताव है.

Also Read: 20 अप्रैल तक हर गांव, हर शहर देगा कोरोना टेस्ट, पास हुए तभी मिलेगी लॉकडाउन में सशर्त छूट
संभावना : ट्रेनें चलीं, तो सख्त होंगे नियम

रेल सेवा बुधवार से बहाल होगी या नहीं, इसे लेकर कयास लगाये जा रहे हैं. जानकारों की मानें तो चुनिंदा रूटों पर ट्रेनें चलेंगी. वहीं, रेलवे एहतियातन स्टेशन पर यात्रियों का चार घंटे पहले पहुंचना जरूरी करेगा. इसके अलावा सिर्फ आरक्षित टिकट पर ही यात्रा होगी. हॉट स्पॉट पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी. स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी. मास्क पहनना व सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन होगा.

प्लेन उड़े, तो सोशल डिस्टेंसिंग होगा जरूरी

जानकारों की मानें तो घरेलू उड़ानों को सख्ती के साथ छूट मिल सकती है. हवाई यात्रा में बदलाव भी संभव है. सोशल डिस्टेंसिंग के कारण सभी एयरलाइंस एक तिहाई के ऑक्यूपेंसी के साथ ही ऑपरेट करेंगी. उड़ानों के रीस्टार्ट पर विचार हो रहा है, जिसमें तीन यात्री की रो में सिर्फ एक यात्री बैठेगा और दूसरा यात्री उसके पीछे वाली सीट पर डायग्नली बैठेगा. ऐसे में 180 सीटों के कैरियर में 60 यात्री ही सफर कर सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version