Loading election data...

Lockdown 3.0: पब्लिक ट्रांसपोर्ट जल्द शुरू करने के लिए गाइडलाइंस तैयार कर रही है सरकार- नितिन गडकरी

Lockdown 3.0: लॉकडाउन 3.0 में सरकार की ओर से कई तरह कि रियायतें दी जा रही है. विभिन्न जोन के आधार पर देशभर छूट मिलने के बाद अब सरकार ने सार्वजनिक परिवहन( Public Transport )को जल्द शुरू करने के संकेत दिए. सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्रांसपोर्टरों को आश्वासन देते हुए कहा कि 24 मार्च को पहली बार लॉकडाउन की घोषणा के बाद से बंद पड़े पब्लिक ट्रांसपोर्ट का परिचालन जल्द शुरू किया जा सकता है.

By Panchayatnama | May 7, 2020 8:16 AM

लॉकडाउन 3 में सरकार की ओर से कई तरह कि रियायतें दी जा रही है. विभिन्न जोन के आधार पर देशभर छूट मिलने के बाद अब सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को जल्द शुरू करने के संकेत दिए. सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ट्रांसपोर्टरों को आश्वासन देते हुए कहा कि 24 मार्च को पहली बार लॉकडाउन की घोषणा के बाद से बंद पड़े पब्लिक ट्रांसपोर्ट का परिचालन जल्द शुरू किया जा सकता है.

कुछ गाइडलाइंस के साथ शुरू हो सकता है परिवहनों का संचालन

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री ने बस और कार संचालकों के एसोसिएशन को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए सार्वजनिक परिवहनों के संचालन के लिए दिशा-निर्देश तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द पब्लिक ट्रांसपोर्ट को शुरू करने के लिए गाइडलाइंस तैयार किये जा रहे हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई बात

बस एंड कार ऑपरेटर्स कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बातचीत में गडकरी ने कहा कि परिवहन और राजमार्ग को खोलना आम लोगों में विश्वास बहाली का प्रभावी जरिया बन सकता है. उन्होंने कहा कि बसों और कारों का संचालन शुरू होने पर सोशल डिस्टेंसिंग और साफ-सफाई के सारे नियमों के पालन करना अनिवार्य होगा. उन्होंने बस और कार चलाते वक्त हाथ धोने, सैनिटिजिंग, फेस मास्क जैसी सुरक्षा उपायों को लेकर आगाह किया.

जोन में बांट कर दी जा रही राहतें

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाकर 17 मई तक किया गया है. इस दौरान रेलवे और फ्लाइट्स सर्विस को भी इजाजत नहीं दी गई है. हालांकि, फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को निकालने के लिए रेलवे ने करीब 100 से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं.साथ ही राज्य सरकारों की ओर से बसों का भी इंतजाम किया गया है. 4 मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के साथ ही पूरे देश को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोनों में बांटकर कई तरह की छूट लागू कर दी गई. अब कंटेनमेंट एरिया को छोड़कर पूरे देश में शराब की दुकानें भी खुल चुकी हैं. रेड जोन में कुछ गतिविधियों पर पाबंदियां जरूर लागू हैं, लेकिन ऑरेंज और ग्रीन जोन में शर्तों के साथ ज्यादातर कारोबारी गतिविधियों की छूट दी जा चुकी है. वहीं, देशभर में फंसे मजदूरों, छात्रों, पर्यटकों के लिए स्पेशल ट्रेनें और बसें भी चलाई जा रही हैं. ग्रीन जोन के अंदर बसें भी चलाई जा रही हैं. 4 मई से ग्रीन और ऑरेंज जोन में टैक्सी और कैब को भी संचालन की अनुमति दी गई है, लेकिन इसमें ड्राइवर के अलावा एक ही पैसेंजर को बैठने की अनुमति है.

Next Article

Exit mobile version