Lockdown Extension : लॉकडाउन 4.0 में मिलेगी ये छूट, जानिए यहां
कोरोनावायरस के मद्देनजर देश में 53 दिनों से लागू लॉकडाउन को केंद्र सरकार 17 मई के बाद आगे भी बढ़ाने पर विचार क रही है. केंद्र सरकार ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन 4.0 के बारे में जल्द ही आदेश जारी कर दिया जायेगा.
नयी दिल्ली : कोरोनावायरस के मद्देनजर देश में 53 दिनों से लागू लॉकडाउन को केंद्र सरकार 17 मई के बाद आगे भी बढ़ाने पर विचार कर रही है. केंद्र सरकार ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन 4.0 के बारे में जल्द ही आदेश जारी कर दिया जायेगा.
Also Read: Indian Railways 50 दिन बाद चला रही ट्रेन, सफर करने वाले जान लें ये 15 अपडेट
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन 4.0 में सार्वजनिक परिवहन और कुछ जगहों के लिए हवाईजहाज उड़ान की परमिशन भी मिल सकती है. अधिकारियों ने चैनल को बताया कि नॉन हॉटस्पॉट एरिया में सार्वजनिक परिवहन में छूट दी जायेगी, जिसमें बसों को चलाने की इजाजत भी दी जायेगी. अधिकारी ने आगे बताया कि नॉन हॉटस्पॉट एरिया में बसें कैसे चलेगी यह राज्य सरकार को तय करना है. साथ ही एक राज्य से दूसरे राज्य तक जाने के लिए ट्रैवल पास की जरूरत पड़ेगी.
हॉटस्पॉट एरिया राज्य करेगी तय– अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन 4 में हॉटस्पॉट एरिया राज्यों को तय करना है. इससे पहले, केंद्र द्वारा जारी हॉटस्पॉट एरिया के सूची में विवाद हो गया था, जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से बातचीत में यह मुद्दा उठाया था.
Also Read: क्या लॉकडाउन 4 में 114 रेड जोन ही होंगे लॉक? मई में यहीं से आए 80 प्रतिशत कोरोना के मामले
114 रेड जोन– देश में अभी114 रेड जोन है, जिसमें लॉकडाउन 4.0 लागू किया जा सकता है. हालांकि कई राज्यों का तर्क है कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर रेड जोन एरिया में स्थिति बहाल करने की अनुमति मिले. बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 30 अप्रैल को 32000 के करीब कोरोना मरीज थे, जो 13 मई तक बढ़कर 78000 के पार पहुंच चुका है, यानी दोगुना से भी अधिक. इन आंकड़ों में सबसे अधिक रेड जोन से कोरोना मरीज निकले.
पीएम ने दिया था संकेत- संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, नया लॉकडाउन नये नियमों वाला होगा, जो कि राज्यों के सुझाव के अनुसार तय किए जाएंगे. बता दें कि इससे पहले कई राज्य सरकार ने लॉकडाउन पर पीएम द्वारा सुझाव नहीं लिए जाने का विरोध किया था.