Lockdown News : फिर लगेगा लॉकडाउन ? महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, विशेषज्ञों ने कही ये बात

क्या महाराष्‍ट्र में फिर लॉकडाउन(Lockdown Again ) लगाने की तैयारी चल रही है ? दरअसल यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि सूबे में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus outbreak) के नए मामलों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई. corona in bihar,jharkhand,uttar pradesh,madhya pradesh,delhi,west bengal

By Agency | February 21, 2021 9:13 AM
an image

महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या सूबे में फिर लॉकडाउन (Lockdown Again in india) लगेगा…इस सवाल का जवाब विशेषज्ञों ने दिया है.

उद्धव सरकार के कोविड-19 कार्यबल के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा है कि लॉकडाउन कठोर उपाय है और वायरस को फैलने से रोकने में इसकी प्रभावकारिता सीमित है. कार्यबल के सदस्य और चिकित्सक डॉ. शशांक जोशी के मुताबिक ‘‘दोहरा मास्क पहनने” (चेहरे को ढंकने के लिए दोहरे स्तर का मास्क पहनने) और सूक्ष्म निरूद्ध क्षेत्रों को बढ़ावा देना प्रभावी हो सकता है। महाराष्ट्र में इस महीने संक्रमण में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

उन्होंने एक पैनल चर्चा में कहा कि लॉकडाउन कठोर उपाय है. यह (लागू करना) आसान प्रतीत होता है लेकिन इसकी जरूरत नहीं है और रात्रि कर्फ्यू लगाने का कोई मतलब नहीं है. यह पूछने पर कि वर्तमान स्थिति में सरकार को क्या करना चाहिए, जोशी ने कहा कि दोहरा मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, साफ-सफाई में एहतियात बरतना और सूक्ष्म निरूद्ध क्षेत्रों का निर्माण करना सही उपाय है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस टीका के वितरण का विकेंद्रीकरण किया जाना चाहिए.

जोशी ने कहा कि कोविन ऐप के साथ कुछ समस्या है जिससे टीकाकरण प्रक्रिया धीमी होती जा रही है. अगर राज्य को अधिक शक्ति मिलती है तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को कवर करने में सहयोग मिलेगा. कोविड-19 के प्रसार पर राज्य सरकार के तकनीकी सलाहकार डॉ. सुभाष सालुंके ने कहा कि कोरोना वायरस का टीका सुरक्षित है और देश में एक करोड़ से अधिक लोगों को यह टीका दिया जा चुका है और इससे किसी की मृत्यु नहीं हुई है अथवा कोई गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ा है.

Also Read: Lockdown News : देश के इन इलाकों में फिर लगेगा लॉकडाउन ? सीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

उन्होंने कहा कि केंद्र को टीकाकरण अभियान में तेजी लाना चाहिए और टीका वितरण में राज्य सरकारों को ज्यादा अधिकार दिए जाने चाहिए. महाराष्ट्र में शुक्रवार को केवल 14 हजार लोगों को टीका लगाया गया जबकि राज्य में नए संक्रमण में बढ़ोतरी हो रही है.

Posted By : Amitabh Kumar

Exit mobile version