16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lockdown News : देश के इन इलाकों में फिर लगेगा लॉकडाउन ? सीएम ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

क्या महाराष्‍ट्र में फिर लॉकडाउन(Lockdown Again ) लगाने की तैयारी चल रही है ? दरअसल यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि सूबे में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus outbreak) के नए मामलों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई. corona in bihar,jharkhand,uttar pradesh,madhya pradesh,delhi,west bengal

  • महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में मिले 4,787 नए मरीज

  • इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले

  • महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 40 संक्रमितों की मौत हुई

क्या महाराष्‍ट्र में फिर लॉकडाउन (Lockdown Again ) लगाने की तैयारी चल रही है ? दरअसल यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि सूबे में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus outbreak) के नए मामलों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई. यहां 4787 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा है.

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच सूबे के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है. खबरों की मानें तो महाराष्ट्र सरकार यवतमाल, अमरावती और अकोला जिलों में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए ‘किसी भी वक्त’ वहां पाबंदियों को सख्त कर सकती है. सरकारी सूत्रों ने पीटीआई को यह जानकारी दी है.

सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस मुद्दे पर आज सुबह चर्चा की और उसी के आधार पर कदम उठाए जाने की संभावना है. हाल के दिनों में फिर से महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.

Also Read: Coronavirus/Lockdown Again : महाराष्ट्र में फिर लगेगा लॉकडाउन ? उद्धव ठाकरे ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, 24 घंटे में मिले 4,787 नए मरीज, इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा

एक दिन में आए सर्वाधिक मामले : महाराष्‍ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 4,787 नए मामले आए जो 2021 में राज्य में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं. जिलों में बुधवार को सबसे ज्यादा 230 नए मामले अमरावती में आए. यहां मंगलवार को 82 मामले आए थे. एक अधिकारी ने बताया कि अकोला नगर निगम में बुधवार को 105 और मंगलवार को 67 नए मामले आए. सूत्र ने बताया कि सरकार किसी भी वक्त यवतमाल, अमरावती और अकोला शहरों में सख्त लॉकडाउन लगा सकती है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने सुबह इस पर चर्चा की. महाराष्‍ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें