17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन का असर, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में नहीं मिला एक भी कोरोना मरीज

सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा का असर दिल्ली में दिखने लगा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है. माना जा रहा है कि लोगों के घरों में रहने से यह संभव हुआ है.

नयी दिल्ली : सरकार द्वारा लॉकडाउन की घोषणा का असर दिल्ली में दिखने लगा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला है. माना जा रहा है कि लोगों के घरों में रहने से यह संभव हुआ है.

पांच मरीज स्वस्थ होकर लौटे– सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अब तक सामने आए कोरोना संक्रमित 30 लोगों में एक विदेशी नागरिक भी शामिल है. इसके अलावा, एक मरीज की मौत हो चुकी है. इनमें चार मरीज राजस्थान, पश्चिम बंगाल और पंजाब के मूल निवासी हैं. वहीं, दिल्ली के लिए अच्छी खबर यह है कि दिल्ली में पांच मरीजों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है. जल्द ही और मरीज ठीक होकर अपने घर लौटेंगे.

3 दिन में 16 केस- दिल्ली में कोरोनावायरस का पहला मामला इसी महीने 2 मार्च को सामने आया था, लेकिन पिछले शुक्रवार से रविवार तक तेजी रफ्तार से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ गयी. इन तीन दिनों में दिल्ली में 16 कोरोना के नये केस मिले, जिसके बाद पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया.

31 मार्च तक लॉकडाउन– दिल्ली में कोरोनावायरस को रोकने के लिए सरकार ने आनन-फानन में दिल्ली से सटे सीमा को सील कर दिया. साथ ही सरकार ने 31 मार्च तक दिल्ली को लॉकडाउन कर दिया है.

घरों में रहने से कम होंगे कोरोना– इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल(आईएमसीआर) ने दावा किया है कि घरों में रहने से कोरोनावायरस मरीजों की संख्या में कमी आती है. आईएमसीआर ने अपने दावा किया है कि लोगों के घरों में रहने से 62 प्रतिशत कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आ जायेगी. साथ ही कहा है कि अगर भारत के लोग लॉकडाउन का पालन कर लेंगे तो भारत में कोरोना हार जायेगा.

अब तक 498 केस– भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित अब तक 498 मरीज मिले हैं. वहीं, अब तक 9 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. भारत में अब तक 17,000 से अधिक लोगों की कोरोना जांच किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें