Lockdown Extension : क्या फिर से लागू होगा लॉकडाउन? देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, इन राज्यों ने लिया एक्शन
Lockdown Extension, unlock, unlock 2.0, unlock guideline :केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश भर में अनलॉक 2.0 लागू कर दिया है. इसी बीच कई राज्यों ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन लागू कर दिया है. इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और मेघालय प्रमुख है. महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है, जबकि तमिलनाडु सरकार ने कुछ क्षेत्रों में ही लॉकडाउन की घोषणा की है.
नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा देश भर में अनलॉक 2.0 लागू कर दिया है. इसी बीच कई राज्यों ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन लागू कर दिया है. इन राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु और मेघालय प्रमुख है. महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है, जबकि तमिलनाडु सरकार ने कुछ क्षेत्रों में ही लॉकडाउन की घोषणा की है.
महाराष्ट्र में 31 जुलाई तक पाबंदी- महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखेते हुए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. उद्धव ठाकरे ने रविवार को संकेत दे दिया था कि 30 जून के बाद भी राज्य में लॉकडाउन की पाबंदियां जारी रहेंगी. राज्य में मौजूदा लॉकडाउन 20 जून को समाप्त हो रहा है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस दिन लॉकडाउन हटाने की बात से रविवार को इनकार कर दिया था. मुख्य सचिव अजॉय मेहता की ओर से सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि मास्क लगाने, शारीरिक दूरी, सभाओं पर पाबंदी और अन्य नियमों का पालन जारी रहना चाहिये.
चेन्नई और मदुरैई में बैन- तमिलनाडु सरकार ने कहा कि चेन्नई और मदुरै में पांच जुलाई तक कड़े प्रतिबंध जारी रहेंगे जबकि शेष राज्य में मौजूदा पांबदियां और ढील 31 जुलाई तक लागू रहेगी. स्कूल, कॉलेज, मॉल, रिजॉर्ट, लॉज, सिनेमा हॉल और बार अभी बंद रहेंगे तथा नगरीय क्षेत्रों में धार्मिक सभाओं और कार्यक्रमों पर रोक जारी रहेगा.
Also Read: Unlock 2 Guideline : केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन, 1 से 31 जुलाई तक जारी रहेगा अनलॉक 2
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि नीलगिरि, कोडईकनाल और येरकाउड जैसे पर्यटनों स्थलों में गैर-निवासियों के लिए और पर्यटन उद्देश्य के लिए यात्रा की अनुमति नहीं है. इसमें कहा गया कि चेन्नई, मदुरै और इन दोनों शहरों के आसपास के क्षेत्रों के लिए छह जुलाई से प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी. राज्य के अन्य हिस्सों में मौजूदा ढील और प्रतिबंध 31 जुलाई तक जारी रहेंगे। राज्य सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा, अंतरराज्यीय बस परिवहन, मेट्रो और उपनगरीय रेल, सामाजिक समारोहों, राजनीतिक, सांस्कृतिक, मनोरंजन और खेल की घटनाओं और जुलूसों पर प्रतिबंध जारी रहेगा.
सीमावर्ती इलाके लॉक– मेघालय सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए सोमवार को राज्य में रात्रि कर्फ्यू छह जुलाई तक बढ़ाने और असम के गुवाहाटी से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की।. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने असम के गुवाहाटी से लगे सीमावर्ती क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘सरकार ने असम में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुवाहाटी की सीमा से लगे मेघालय के बर्नीहाट, खानपारा तक जोराबाट में पूर्ण लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है.’
Posted By : Avinish Kumar Mishra