तमिलनाडु ने चार जिलों में 19 से 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सूबे के चार जिलों में 19 से आगामी 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. सरकार की ओर से दिए गए आदेश के अनुसार, राज्य के चार जिले में लॉकडाउन जारी रहेगा. सरकार की ओर से जिन जिलों में 30 जून तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है, उनमें चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टु में शामिल हैं.
चेन्नई : कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने सूबे के चार जिलों में 19 से आगामी 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. सरकार की ओर से दिए गए आदेश के अनुसार, राज्य के चार जिले में लॉकडाउन जारी रहेगा. सरकार की ओर से जिन जिलों में 30 जून तक लॉकडाउन को आगे बढ़ाया गया है, उनमें चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टु में शामिल हैं.
बता दें कि तमिलनाडु में रविवार (14 जून) तक कोविड-19 से और 38 लोगों की मौत हो गयी. इसके साथ ही, राज्य में महामारी के दौरान जान गंवाने वालों की संख्या 435 तक पहुंच गयी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, रविवार तक सूबे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,974 मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया है कि 1,974 नये मामलों को मिलाकर रविवार तक राज्य में 44,661 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. विभाग के अनुसार, रविवार को 1,138 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी. रविवार तक राज्य में इस बीमारी से 24,547 लोग ठीक हो चुके हैं.
Also Read: कोरोना इफेक्ट : तमिलनाडु से लौटी बेटियों को घर में रखने से किया इन्कार, गांव के सुनसान घर में ली शरण
विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, राज्य में 19,676 मरीज उपचाराधीन हैं. विभाग के अनुसार, रविवार को सामने आए नये मामलों में 1,415 संक्रमित मरीज चेन्नई के हैं. चेन्नई बाद सबसे अधिक मामले पड़ोसी जिले चेंगलपेट में आए हैं. यहां पर 178 नए मामले सामने आए हैं.
Posted By : Vishwat Sen