Lockdown 4.0 : कैसा होगा नए रंग रूप वाला लॉकडाउन? मोदी सरकार आज करेगी खुलासा

कोरोनावायरस के मद्देनजर देश में लागू लॉकडाउन 3.0 की मियाद खत्म होने वाली है, जिसके बाद माना जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय लॉकडाउन बढ़ाने पर आज आदेश जारी कर सकती है. हालांकि इस बार लॉकडाउन में किस तरह की छूट मिलेगी उसपर कयास अब भी जारी है.

By AvinishKumar Mishra | May 16, 2020 2:21 PM
an image

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस के मद्देनजर देश में लागू लॉकडाउन 3.0 की मियाद खत्म होने वाली है, जिसके बाद माना जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय लॉकडाउन बढ़ाने पर आज आदेश जारी कर सकती है. हालांकि इस बार लॉकडाउन में किस तरह की छूट मिलेगी उसपर कयास अब भी जारी है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सरकार मॉल, स्कूल को लॉकडाउन 4.0 में भी बंद रखेगी, जबकि रेड जोन एरिया में भी कुछ गतिविधि शुरू करने की इजाजत दे सकती है. बताया जा रहा है कि सैलून और स्पा को भी रेड जोन में खोलने की अनुमति मिल सकती है.

Also Read: Lockdown 4 में क्या फ्लाइट्स को मिलेगी मंजूरी? डीजीसीए ने यात्रियों के लिए जारी किए दिशानिर्देश

दिल्ली में ऑड ईवन फॉर्मूला- लॉकडाउन खोलने को लेकर दिल्ली में ऑड ईवन फॉर्मूला लागू हो सकता है. दिल्ली में बाजार को खोलने का यह फॉर्मूला राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा है. वहीं दिल्ली मेट्रो को भी शर्तों के साथ खोला जा सकता है.

हॉटस्पॉट एरिया तय करने का काम राज्यों को- गृह मंत्रालय के अधिकारियों की मानें तो लॉकडाउन 4 में हॉटस्पॉट एरिया राज्यों को तय करना है. राज्य हॉटस्पॉट एरिया तय करके केंद्र को भेजेगा, जिसके बाद केंद्र उसपर सहमति प्रदान करेगी. इससे पहले, केंद्र द्वारा जारी हॉटस्पॉट एरिया के सूची में विवाद हो गया था, जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से बातचीत में यह मुद्दा उठाया था.

114 रेड जोन लॉक – गृह मंत्रालय के अनुसार वर्तमान में देश में 114 रेड जोन है, जिसमें लॉकडाउन 4.0 लागू किया जायेगा. हालांकि कई राज्य रेड जोन में भी गतिविधि शुरू करने के पक्ष में है. राज्यों का मानना है कि कंटेनमेंट जोन को सील कर गतिविधि शुरू की जा सकती है. बता दें कि राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 30 अप्रैल को 32000 के करीब कोरोना मरीज थे, जो 13 मई तक बढ़कर 78000 के पार पहुंच चुका है, यानी दोगुना से भी अधिक. इन आंकड़ों में सबसे अधिक रेड जोन से कोरोना मरीज निकले.

पीएम ने दिया था संकेत- संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा, नया लॉकडाउन नये नियमों वाला होगा, जो कि राज्यों के सुझाव के अनुसार तय किए जाएंगे. बता दें कि इससे पहले कई राज्य सरकार ने लॉकडाउन पर पीएम द्वारा सुझाव नहीं लिए जाने का विरोध किया था.

ट्रांसपोर्ट का संचालन कैसे होगा शुरू- लॉकडाउन 4.0 के लिए सरकार ट्रांसपोर्ट के संचालन को लेकर विचार बना सकती है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग से लेकर लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए रूप रेखा तैयार कर रही है. केंद्र सरकार लोकल ट्रेन, बस , और मेट्रो में हल्की रियायत देने का विचार कर सकती है.वहीं इसके साथ रेड जोन में ऑटो और टैक्सी चलाए जाने पर विचार कर सकती है.

कैसे खुलेगा बाजार ? – बाजारों के खोलने को लेकर केंद्र सभी राज्यों को मामूली छूट दे सकती है.लेकिन यह मामूली छूट सिर्फ रेड और ऑरेंज जोन इलाकों के लिए ही हो सकती है.इसके साथ ही रेड जोन में सरकार ई-कामर्स के जरिए सभी तरह के सामानों की डिलीवरी की छूट दे सकती है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार लॉकडाउन 4 को लेकर सभी राज्य अपनी-अपनी तरह से तैयारी कर रहे है.इसलिए सबको को एक ही तरह से नहीं चलाया जा सकता, फिर चाहे ढील देने की बात हो या लॉकडाउन को जारी रखने की बात.

Exit mobile version