Coronavirus in India : यहां फिर से लागू किया गया लॉकडाउन, देश में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 410 मौत, 19,906 नए मामले

lockdown extension in india latest news : वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण फिलहाल पूरी तरह थमता नजर नहीं आ रहा है. पिछले 24 घंटों में एक दिन में सर्वाधिक 410 मौत कोरोना (Coronavirus in India) के कारण हुईं हैं जबकि 19,906 नए कोविड 19 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. भारत में कुल पॉजिटिव मामले 5,28,859 हैं जिसमें 2,03,051 सक्रिय मामले हैं. अबतक 3,09,713 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस आंकड़े में 16,095 मौतें भी शामिल हैं. देश में शनिवार को ही संक्रमितों की संख्या पांच लाख पार कर गयी.

By Amitabh Kumar | June 28, 2020 10:27 AM

lockdown extension in india latest news : वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण फिलहाल पूरी तरह थमता नजर नहीं आ रहा है. पिछले 24 घंटों में एक दिन में सर्वाधिक 410 मौत कोरोना के कारण हुईं हैं जबकि 19,906 नए कोविड 19 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. भारत में कुल पॉजिटिव मामले 5,28,859 हैं जिसमें 2,03,051 सक्रिय मामले हैं. अबतक 3,09,713 मरीज ठीक हो चुके हैं. इस आंकड़े में 16,095 मौतें भी शामिल हैं. देश में शनिवार को ही संक्रमितों की संख्या पांच लाख पार कर गयी.

इधर, लगातार पांचवें दिन देश में पंद्रह हजार से ज्यादा नये मामले सामने आये. देश में संक्रमण के पहले एक लाख मामले 110 दिन में सामने आये थे, जबकि बाकी के चार लाख मामले मात्र 39 दिन में सामने आये हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल में हर दिन औसतन 1,114 लोग व मई में 5,116 लोग संक्रमित हुए. वहीं, जून में यह औसत बढ़ कर 12,247 प्रतिदिन पर पहुंच गया.

लॉकडाउन और आगे बढ़ाने का फैसला हालात पर निर्भर करेगा : अमरिंदर

इधर, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि राज्य में 30 जून के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का फैसला फैसला हालात पर निर्भर करेगा. साथ ही, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह वायरस के प्रसार को काबू करने के लिए कोई भी जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं. उन्होंने ”फेसबुक लाइव” के दौरान कहा कि अगर हम महामारी को काबू करने में समर्थ हैं ,तो लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं होगी. लेकिन अगर यह नियंत्रण से बाहर जाता है तो हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं होगा.

कर्नाटक का हाल

5 जुलाई के बाद हर रविवार को कर्नाटक में लॉकडाउन रहेगा. यहां 10 जुलाई से शुरू होने वाले सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों को पांच दिन ही काम करना होगा. अब रात 8:00 बजे से सुबह 5 बजे तक सूबे में कर्फ्यू रहेगा. इससे पहले रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लागू था.

तमिलनाडु और असम में आज संपूर्ण लॉकडाउन

इधर, तमिलनाडु और असम में आज संपूर्ण लॉकडाउन का एलान किया गया है. तमिलनाडु में मदुरै जिला कलेक्टर ने शनिवार को जिले में 29 जून को सुबह 6 बजे तक पूर्ण तालाबंदी की घोषणा की. नए आदेश में जरुतमंद चीजों की अनुमित दी गयी है. वहीं गुवाहाटी में आज से अगले 14 दिनों तक संपूर्ण लॉकडाउन जारी हो जाएगा. गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त ने जानकारी दी कि अगले 14 दिनों के लिए गुवाहाटी में संपूर्ण लॉकडाउन लागू होगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version