लाइव अपडेट
असम में कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत
असम में कोविड-19 से पांच और लोगों की मौत हो गयी है. राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने यह जानकारी दी.
ओडिशा में एक दिन में रिकॉर्ड 755 नए मामले सामने आए
ओडिशा में शुक्रवार को एक दिन में रिकॉर्ड 755 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 11,956 हो गई. वहीं चार और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 56 हो गई.
कोविड-19 की उत्पत्ति का पता लगाने चीन जाएंगे डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ
विश्व स्वास्थ्य संगठन के दो विशेषज्ञ कोविड-19 वैश्विक महामारी की उत्पत्ति का पता लगाने के एक बड़े अभियान के तहत जमीनी काम पूरा करने के लिए अगले दो दिन चीन की राजधानी बीजिंग में बिताएंगे.
हिमाचल प्रदेश में कोविड 19 के कुल 1141 केस
हिमाचल प्रदेश में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या अब 1141 हो गयी है जिनमें 284 सक्रिय मामले हैं जबकि 833 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हुई है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मौत, 115 नये मामले
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को चार और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 495 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में 115 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 22678 हो गयी जिनमें से 5043 रोगी उपचाराधीन हैं.
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 1,272
पुडुचेरी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,272 हो चुकी है. यहां कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 618 है. पुडुचेरी स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है.
पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 26,506 नए मामले सामने आए
भारत में पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 26,506 नए मामले सामने आए जबकि 475 मौत हुईं. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,93,802 है जिसमें 2,76,685 सक्रिय मामले, 4,95,513 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 21,604 मौतें शामिल हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी.
ओडिशा के सभी शहरी क्षेत्रों में 5 दिनों के लिए लॉकडाउन
ओडिशा ने सभी शहरी क्षेत्रों में और गंजाम के 5 ब्लॉक मुख्यालय के 5 दिनों के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है.
असम के गोलाघाट शहर में आठ दिन का पूर्ण लॉकडाउन
असम सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए गोलाघाट शहर में गुरुवार शाम से आठ दिन का पूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है.
झारखंड के रामगढ़ और हजारीबाग में भी कुछ जगहों पर लगाया गया लॉकडाउन
झारखंड में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से जारी है. इस बीच राज्य के दो जिलों ने सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों पर लॉकडाउन लगा दिया है. रामगढ़ कंटेनमेंट जोन के पास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू रहेगा. धारा 144 गुरुवार (9 जुलाई, 2020) से आगामी 16 जुलाई, 2020 तक लागू रहेगा. वहीं हजारीबाग जिला प्रशासन सदर अनुमंडल क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया है. गुरुवार (9 जुलाई, 2020) से लागू धारा 144 आगामी 31 जुलाई, 2020 तक जारी रहेगा.
पटना के डीएम कुमार रवि ने कहा
पटना के डीएम कुमार रवि ने कहा कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें. बेवजह घूमने और पकड़े जाने पर कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
यूपी में आज से लॉकडाउन, बंगाल में शुरू
यूपी में शुक्रवार रात 10 बजे से 13 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा, इस दौरान आवश्यक सेवाओं के लिए जारी रहेगी छूट, पूरे प्रदेश में सभी ऑफिस, शहरी और ग्रामीण हाट, बाजार, गल्ला मंडी और व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि बंद रहेंगे.
पटना में आज से फिर लॉकडाउन
पटना जिले में शुक्रवार से एक सप्ताह तक लॉकडाउन रहेगा. इस अवधि में जरूरी सामान, मसलन दवा, किराना, फल-सब्जी, मीट-मछली,कृषि संबंध समान आदि की दुकानें छोड़ कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी.
बंगाल के कंटेनमेंट जोन में लागू हुआ संपूर्ण लॉकडाउन
बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर गुरुवार शाम पांच बजे से पूरे बंगाल में कंटेनमेंट जोन में संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया. गुरुवार सुबह से ही कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना में पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी थी.
छत्तीसगढ़ में संक्रमण के 146 नए मामले आए सामने
छत्तीसगढ़ में बृहस्पतिवार को 146 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,679 हो गई.
हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 39 नए मरीज
हिमाचल प्रदेश में बृहस्पतिवार को 39 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,141 हो गई है। राज्य में अब तक इस संक्रमण के कारण 10 लोगों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में एक और व्यक्ति की मौत, 134 नए मामले आए सामने
झारखंड में पिछले 24 घंटें कोरोना वायरस से संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई और संक्रमण के 134 नये मामले सामने आये, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,268 हो गयी.
मुंबई में कोरोना से 68 और मौत, संक्रमितों की कुल संख्या 88,000 के पार
मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बृहस्पतिवार को बढ़कर 88,795 हो गयी जिसमें 1,282 नए मामले शामिल हैं.
बंगाल में एक दिन में सबसे ज्यादा 1,088 मामले
पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 1,088 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया और रिकॉर्ड 27 मरीज की मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के कुल मामले 25,911 पहुंच गए और मृतकों की संख्या 854 हो गयी.
Posted By : Amitabh Kumar