-
कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में
-
नागपुर और अकोला में लगाया गया फिर लॉकडाउन
-
पिछले 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा नए मामले
क्या देश एक बार फिर लॉकडाउन (Lockdown Again) की ओर बढ़ रहा है ? दरअसल यह सवाल देश के कई नागरिकों के मन में उठ रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. यहां बढ़ते कोरोना के संक्रमण के कारण नागपुर और अकोला में लॉकडाउन लगा भी दिया गया है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो एक दिन में कोरोना के 23,285 नए मामले सामने आये हैं. इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,08,846 हो चुकी है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के कुछ हिस्सों में कड़ाई से लॉकडाउन लागू किया जाएगा. इससे पहले मंत्री नितिन राउत ने नागपुर में 15 से 21 मार्च के बीच ”सख्त लॉकडाउन” लागू करने की घोषणा की. पिछले महीने अमरावती में लॉकडाउन लागू किया गया, जबकि अमरावती संभाग के अन्य जिलों में कुछ पाबंदियां लगाई गईं. शुक्रवार को अकोला और पुणे में भी लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, 117 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,58,306 हो चुकी है. देश में अभी 1,97,237 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.74 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,09,53,303 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर गिरकर 96.86 प्रतिशत हो गई है. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.40 प्रतिशत है.
Also Read: Lockdown Updates : फिर लॉकडाउन से हो जाएगा जीना मुहाल ? कोरोना से देश का बुरा हाल, केंद्र सरकार ने कही ये बात
आज 23 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आये हैं जो पिछले 78 दिनों में सामने आए ये सर्वाधिक नए मामले हैं. इससे पहले, 24 दिसम्बर को एक दिन में 24,712 नए मामले सामने आए थे. यदि आपको याद हो तो देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.
आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में वायरस से जिन 117 और लोगों की मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र के 57, पंजाब के 18 और केरल के 13 लोग थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से कुल 1,58,306 लोगों की मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र के 52,667, तमिलनाडु के 12,535, कर्नाटक के 12,381, दिल्ली के 10,934, पश्चिम बंगाल के 10,286, उत्तर प्रदेश के 8,741 और आंध्र प्रदेश के 7,179 लोग थे. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है.
भाषा इनपुट के साथ
Posted By : Amitabh Kumar