नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन का फैसला
सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें खुली नजर आएगी
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले
Nagpur lockdown Update : महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. नागपुर के पालक मंत्री नितिन राउत ने ऐलान करते हुए कहा कि शहर में 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इसका मतलब यह है कि शहर में किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं रहेगी, सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानें खुली नजर आएगी. आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई.
यहां चर्चा कर दें कि नागपुर में बुधवार को 1710 नए मामले सामने आए थे. 173 दिन के बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले एक दिन में आये जो एक रिकॉर्ड है. इस संख्या ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. नागपुर नगर निगम ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर कल कहा था कि कोरोना संक्रमण के नए मामले महिलाओं और 20 से 40 आयु वर्ग के लोगो में पाये जा रहे हैं. नगर निगम प्रशासन ने कहा था कि लोग कोरोना को हल्के में ले रहे हैं जो चिंता की बात है.
अब पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा : यदि आपको याद हो तो नागपुर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 14 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लगाने का काम किया है. इस दौरान सभी होटल, माल, रेस्तरां और प्राइवेट ऑफिस को वीकेंड पर बंद करने का आदेश जारी किया गया था. हालांकि, वीकेंड पर सिर्फ जरूरी सामानों की दुकानों को खोलने की इजाजत प्रशासन की ओर से दी गई थी. अब कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है.
महाराष्ट्र का हाल बेहाल : स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है. महाराष्ट्र में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,395 मामले सामने आए थे. उसके बाद से संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट देखी जा रही थी. बुधवार को 9,913 लोगों के ठीक होने के बाद संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 20,99,207 हो गई है. राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 99,008 है. मुंबई में कोविड-19 रोगियों की संख्या बढ़कर 3,37,134 हो गई है और पांच रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 11,515 तक पहुंच गई है.
भारत में कोरोना केस : इधर भारत में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 22,854 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,12,85,561 हो गई. इस वर्ष एक दिन में सामने आए यह सर्वाधिक नए मामले हैं. आंकड़ों के अनुसार, देश में 76 दिन बाद इतने अधिक नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 25 दिसम्बर को एक दिन में 23,067 नए मामले सामने आए थे.
Posted By : Amitabh Kumar