Lockdown Updates: बिहार में लगेगा लॉकडाउन ? झारखंड के बाद अब पंजाब में स्कूल-कॉलेज बंद, जानें नया नियम

Lockdown Latest Updates: मध्यप्रदेश के बाद अब यूपी सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू लगाया है. वहीं बिहार में भी आज नीतीश सरकार कुछ ठोस निर्णय ले सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2022 11:07 AM

Lockdown Latest Updates : कोरोना संकमण के बढते मामलों के बीच कई राज्यों ने आंशिक लॉकडाउन लगा दिये हैं. जहां देश में ओमिक्रॉन संक्रमण के बढ़ते खतरे और तीसरी लहर की आशंका के बीच मध्यप्रदेश के बाद यूपी सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान पिछले दिनों किया. वहीं झारखंड में भी हेमंत सरकार ने कुछ ठोस निर्णय लिये हैं. बिहार में भी आज आंशिक लॉकडाउन का ऐलान सीएम नीतीश कुमार कर सकते हैं. इस बात की संभावना उन्होंने सोमवार को व्यक्त कर दी है.

बिहार में लगेगा लॉकडाउन ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को लॉकडाउन से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इसपर मंगलवार को निर्णय लिया जाएगा. खबरों की मानें तो सभी जिलों के हालातों की समीक्षा करने कहा गया है. इसकी रिपोर्ट मांगी ली गयी है. ताकि 2 जनवरी को यानी आज इसे लेकर लॉकडाउन पर कुछ मजबूत फैसला किया जा सके. सीएम ने साफ किया है कि जिलों के हालात को देखने के बाद ही इसपर कुछ फैसला होगा. मंगलवार को इसे लेकर अहम बैठक होगी.

पंजाब सरकार ने भी प्रतिबंध लागू करने का निर्णय लिया

इस बीच पंजाब सरकार ने भी प्रतिबंध लागू करने का निर्णय लिया है. प्रदेश में 4 जनवरी से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और कोचिंग सेंटर्स को बंद करने का फैसला लिया है. यही नहीं 4 जनवरी से रात को 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू प्रदेश में लागू किया है. प्रदेश की चन्नी सरकार का यह आदेश 15 जनवरी, 2022 तक लागू रहेगा. पंजाब सरकार की ओर से जारी आदेशों के अनुसार बार, सिनेमा, हॉल, रेस्तरां और स्पा में 50 फीसदी की क्षमता के साथ ही लोगों की मौजूदगी का आदेश दिया है.


झारखंड में क्या क्या हुआ बंद

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए झारखंड सरकार अलर्ट हो गयी है़. प्रदेश की हेमंत सरकार ने गाइडलाइन जारी करने के साथ ही कुछ पाबंदियां लगायी हैं. फिलहाल शिक्षण संस्थानों (स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थान) को 15 जनवरी तक के लिए बंद किया गया है. वहीं बाजार रात आठ बजे तक ही खुले रहेंगे. पब्लिक परिवहन को लेकर विभाग की ओर से अलग से एसओपी जारी की जायेगी.

केवल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य की अनुमति दी गयी है. इसके अलावा इंडोर और आडटडोर स्टेडियम, पार्क, जिम, स्वीमिंग पूल, जू और पर्यटन केंद्र 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. दुकानों को रात आठ बजे तक ही खोलने की अनुमति है. सिर्फ दवा की दुकानें, अस्पताल, बार व पेट्रोल पंप पहले की तरह खुले रह सकेंगे. सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 15 जनवरी तक खोले जा सकेंगे.

Also Read: Lockdown In Jharkhand: कोरोना पर झारखंड सरकार सख्त, लगायी पाबंदियां, जानें क्या खुला रहेगा क्या बंद
बंगाल ने स्कूल, कॉलेज बंद किये

पश्चिम बंगाल सरकार ने संक्रमण के मामलों में भारी वृद्धि के चलते सोमवार से यानी आज से सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने और कार्यालयों में कर्मियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित करने के आदेश के साथ कोविड संबंधी प्रतिबंधों को फिर लागू कर दिया है. साथ ही मुंबई और नयी दिल्ली से उड़ानें सप्ताह में केवल दो बार (सोमवार और शुक्रवार) चलेंगी.

हरियाणा में सख्तियां बढ़ाई गई

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि सरकार ने नई पाबंदियां लगाने का काम किया हैं. ज़िलों को दो हिस्सों में बांटा गया है, जहां ज़्यादा संक्रमण है उनको A कैटेगरी में रखा है उसमें गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अंबाला, पंचकुला है. यहां बाज़ार 5 बजे बंद हो जाएंगे और सभी दफ़्तर 50% क्षमता के साथ चलेंगे. आगे कोरोना संकमण के बढते मामलों के बीच हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि स्कूल कॉलेज, पॉलिटेक्निक, कोचिंग सेंटर, क्रेच, आंगनबाड़ियों को प्रदेश में बंद करने का निर्णय लिया गया है. बिना वैक्सीन के लोगों को दफ्तर, रेस्टोरेंट, बैंकट हॉल जहां भी लोग इकट्ठा होते हैं वहां पर जाने की इजाज़त बंद कर दी गई है. यदि संक्रमण बढ़ेगा तो सख्तियां बढ़ाई जाएंगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version