डॉ हर्षवर्धन ने केजरीवाल सरकार को लताड़ा, बोले – दिल्ली में छूट नहीं, सख्त एक्शन की दरकार
कोरोना वायरस (Coronavirus Lockdown) के खिलाफ जंग के बीच आज से लॉकडाउन 3.0 (lockdown 3) की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि अरविंद केजरीवाल (kejriwal government ) ने दिल्ली में बहुत हद तक लॉकडाउन में छूट दे दी है.
नयी दिल्ली : कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के बीच आज से लॉकडाउन 3.0 की शुरुआत हो चुकी है. हालांकि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बहुत हद तक लॉकडाउन में छूट दे दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को फिर से खोलने का वक्त आ गया है और लोगों को कोरोना वायरस के साथ रहने के लिये तैयार रहना होगा. उन्होंने लॉकडाउन 3.0 के दौरान ‘रेड जोन’ के लिये केंद्र द्वारा निर्धारित सभी छूट राष्ट्रीय राजधानी में देने की घोषणा की. केजरीवाल के इस फैसले के आज दिल्ली में लॉकडाउन की धज्जियां उड़ी. लोग शराब लेने के लिए दुकानों में उमड़ पड़े और पुलिस को लाठी भी चलानी पड़ी.
Also Read: दिल्ली में शराब खरीदने की भीड़ हटाने के लिए लाठीचार्ज, देशभर में लंबी लाइनें, यहां पढ़ें LIVE अपडेट
बहरहाल दिल्ली में लॉकडाउन में दी गयी ढील से केंद्र सरकार काफी नाराज है और केजरीवाल सरकार को लताड़ भी लगाया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि वो ऑफिशियली तो कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन उन्होंने कहा, व्यक्तिगत तौर पर मैं कहना चाहुंगा कि दिल्ली उन चुनींदा प्रदेशों में है, जहां कोरोना को काबू में करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. उस नाते लॉकडाउन 3 में दिल्ली जैसे जगहों पर अभी छूट देना जल्दबाजी वाला कदम है. लेकिन चुंकी सरकार उनकी है और स्वास्थ्य मंत्रालय ने लॉकडाउन को लेकर पूरा दिशा-निर्देश दे दिया है, लेकिन राज्य सरकारों को यह निर्णय करना है कि अपने-अपने यहां की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन का कितना पालन कराना है.
केजरीवाल ने क्यों दी लॉकडाउन में छूट
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली को फिर से खोलने का वक्त आ गया है और लोगों को कोरोना वायरस के साथ रहने के लिये तैयार रहना होगा. उन्होंने लॉकडाउन 3.0 के दौरान ‘रेड जोन’ के लिये केंद्र द्वारा निर्धारित सभी छूट राष्ट्रीय राजधानी में देने की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली लॉकडाउन हटाने के लिये तैयार है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र को यह सुझाव देगी कि शहर में सिर्फ निरुद्ध क्षेत्र को ‘रेड जोन’ घोषित किया जाए, ना कि पूरे जिले को.
वर्तमान में दिल्ली के सभी 11 जिले ‘रेड जोन’ घोषित किये गये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 कहीं नहीं जा रहा और यह असंभव है कि कोरोना वायरस के मामले ‘शून्य’ हो जाएं.
उन्होंने कहा, ‘यह असंभव है कि कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आये…हमें कोरोना वायरस के साथ रहने के लिये तैयार होना होगा. हमें इसका अभ्यस्त होना होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये लागू लॉकडाउन के चलते सरकार का राजस्व और अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है.
उन्होंने कहा कि दिल्ली लॉकडाउन हटाने के लिये तैयार है. केजरीवाल ने अप्रैल 2019 के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार ने पिछले साल अप्रैल में 3,500 करोड़ रुपया अर्जित किया था, जबकि इस साल अप्रैल में उसने सिर्फ 300 करोड़ रुपये प्राप्त किये.
उन्होंने कहा, केंद्र ने पूरी दिल्ली को ‘रेड जोन’ श्रेणी के तहत रखा है, जिसके चलते बाजार और मॉल नहीं खुल सकते. हमने केंद्र को सिर्फ उन इलाकों को सील करने का सुझाव दिया है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं और शेष इलाकों में सभी गतिविधियों की इजाजत दी जा सकती है.