Loading election data...

Lockdown in India Update: देश के किन- किन राज्यों में लागू है पाबंदिया, कबतक कहां लगा है लॉकडाउन ?

बिहार में चार मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया जबकि यूपी में विकेंड लॉकडाउन दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है. हरियाणा में सात दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इससे पहले नौ जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया गया था. ओडिशा में पूरे राज्य में पांच मई से 19 मई तक 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2021 2:05 PM
an image

देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब भी पाबंदिया लागू है. देश के राज्य और केंद्रशासित प्रदेश अपने – अपने राज्य में मौजूदा हालात को देखते हुए फैसले ले रहे हैं. देश में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं लगा है लेकिन राज्य में नाइट कर्फ्यू , विकेंड लॉकडाउन तो कहीं कहीं संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है. आइये देखें किन राज्यों में पाबंदिया हैं लागू

बिहार में चार मई से 15 मई तक लॉकडाउन लगाया गया जबकि यूपी में विकेंड लॉकडाउन दो दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है. हरियाणा में सात दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. इससे पहले नौ जिलों में सप्ताहांत कर्फ्यू लगाया गया था. ओडिशा में पूरे राज्य में पांच मई से 19 मई तक 14 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है.

Also Read: कोरोना वैक्सीन के लिए फेक लिंक से रहें सावधान, साइबर फ्रॉड वैक्सीनेशन के नाम पर कर रहे हैं ठगी

राजस्थान में 17 मई तक लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लागू हैं. कर्नाटक में 27 अप्रैल की रात से 12 मई तक लॉकडाउन लगा है. छत्तीसगढ़ में यहां जिलाधिकारियों को लॉकडाउन 15 मई तक बढ़ाने की अनुमति है, जो पांच मई को समाप्त हो रहा है.

पंजाब में यहां सप्ताहांत लॉकडाउन जैसे उपायों के अलावा व्यापक पाबंदियां हैं और 15 मई तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा. मध्यप्रदेश में यहां सात मई तक ‘‘कोरोना कर्फ्यू’’ लागू है जिसमें केवल आवश्यक सेवाओं को अनुमति है.

गुजरात में 29 शहरों में रात्रि कर्फ्यू जारी है. इसके अलावा आवाजाही एवं सार्वजनिक स्थलों पर एकत्रित होने से मनाही है.महाराष्ट्र में इसने पांच अप्रैल को निषेधाज्ञा के साथ कर्फ्यू जैसा लॉकडाउन और लोगों की आवाजाही पर पाबंदियां लगाई थीं. पाबंदियां बाद में 15 मई तक बढ़ा दी गईं. गोवा में चार दिनों का लॉकडाउन अभी खत्म हुआ है लेकिन कलानगुटे और उत्तर गोवा के कैंडोलिम जैसे पर्यटक स्थलों पर लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया गया है.

तमिलनाडु में राज्य ने 20 मई तक सभी राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों पर रोक सहित व्यापक पाबंदियां लगाई हैं. केरल में यहां चार मई से नौ मई तक लॉकडाउन जैसी कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं. पुडुचेरी में यहां दस मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है

मिजोरम में पहले ही आठ दिनों का लॉकडाउन लगाया है जो कई जिलों में लागू है जबकि नागालैंड में भी 14 मई तक पाबंदियां सख्त की गयी है. जम्मू और कश्मीर में भी चार जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गयी. नाइट कर्फ्यू कई जिलों में लगाया गया है. यह अवधि 10 मई तक बढ़ा दी गयी है.

Also Read:
Maratha reservation : सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण को तगड़ा झटका, कोर्ट ने कहा 50 फीसद की सीमा पार नहीं की जा सकती

उत्तराखंड में भी कई तरह की पाबंदियां लगायी गयी है जिनमें नाइट कर्फ्यू सहित कई अहम फैसले शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है साथ ही साप्ताहिक लॉकडाउन भी लागू कर दिया गया है.

Exit mobile version