महाराष्ट्र में 15 दिन के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, पाबंदी हटाने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की ये घोषणा
Lockdown in Maharashtra : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ा दिया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय कई जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के कारण किया गया है. ठाकरे का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में केस बढ़ रहे हैं इसलिए यह निर्णय किया गया है.
Lockdown in Maharashtra : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश में लॉकडाउन 15 जून तक बढ़ा दिया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय कई जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के कारण किया गया है. ठाकरे का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में केस बढ़ रहे हैं इसलिए यह निर्णय किया गया है.
गौरतलब है कि आज महाराष्ट्र में कोरोना के मामले पिछले दो महीने में सबसे कम आये हैं. आज कुल केस 18,600 दर्ज किये गये हैं. ठाकरे ने कहा कि मामले घटे हैं, लेकिन अभी भी केस बहुत ज्यादा हैं, हमारी उम्मीद के अनुसार केस कम नहीं हुए हैं.
Lockdown is being extended for 15 days, shall be in place till June 15 now. Depending on the case tally of districts, certain relaxations and restrictions will be enforced: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray#COVID19 pic.twitter.com/RRambZWnaQ
— ANI (@ANI) May 30, 2021
सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि वैसे जिलों में सख्ती जारी रहेगी जहां केस सामने आ रहे हैं, लेकिन उन जिलों में कुछ छूट मिल सकती है जहां कोविड के केस खतरनाक तरीके से ना बढ़ रहे हों.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन में बढ़ोतरी मजबूरी वश की गयी है क्योंकि हमें कोरोना पर लगाम कसनी है. हम स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी कर रहे हैं, अनलॉक की प्रक्रिया किस्तों में की जायेगी. ठाकरे ने कहा कि इस बार राज्य में रिकवरी रेट अच्छी है और मौत भी पिछली लहर की तुलना में कम हैं, लेकिन इस बार संक्रमण का दर बहुत ज्यादा है.
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. हमने बच्चों के डॉक्टरों की एक टास्क फोर्स गठित कर दी है, जो सारी तैयारी कर रही है. जैसा की अंदेशा जताया जा रहा है कि यह लहर बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती हैं, तो हम उस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में लॉकडाउन 22 अप्रैल को लगाया गया था. यह लॉकडाउन एक जून को समाप्त हो रहा था. चूंकि महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में काफी कमी दर्ज की गयी है इसलिए आम लोगों को यह उम्मीद थी कि शायद एक जून के बाद लॉकडाउन समाप्त हो जायेगा, लेकिन फिलहाल ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.
Posted By : Rajneesh Anand