COVID-19 : राजस्थान में 31 मार्च तक लॉक डाउन, देश में ऐसा करने वाला पहला राज्य बना
COVID-19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सारे राज्य को लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. इस फैसले के तहत सब्जी, डेयरी जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाले सामानों को बेचने वाली दुकानें और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे.
जयपुर : Covid-19 के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सारे राज्य को लॉकडाउन करने का फैसला लिया है. इस फैसले के तहत सब्जी, डेयरी जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाले सामानों को बेचने वाली दुकानें और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे. इन आवश्यक सेवाओं में को छोड़कर संपूर्ण राजस्थान 31 मार्च तक बंद रहेगा. राजस्थान ऐसा करने वाला देश में ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है.
जानकारी के मुताबिक सभी बाजार और अन्य प्रतिष्ठानों के साथ ही सरकारी दफ्तर भी बंद होंगे. रोडवेज समेत सार्वजनिक परिवहन के सभी वाहन भी बंद रहेंगे. राजस्थान की सीमाएं सील की जाएंगी. शनिवार रात को सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया है. रात 9 बजे इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई. कोविड 19 को लेकर लॉक डाउन होने वाला देश का पहला राज्य है. राजस्थान में Covid-19 के केस तेजी से बढ़ रहे हैं.
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot: In the wake of #coronavirus outbreak, the state to remain in lockdown from March 22 to 31st. Shops selling daily necessities things like vegetables, dairy and medical items to remain open. pic.twitter.com/ggUzRqDBvT
— ANI (@ANI) March 21, 2020
इसी के मद्देनजर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार रात को ऐलान किया, ‘कोरोना वायरस के मद्देनजर राज्य 22 मार्च से 31 मार्च तक लॉकडाउन में रहेगा. सब्जी, डेयरी जैसी रोजमर्रा की जरूरत वाले सामानों को बेचने वाली दुकानें और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे.’ गहलोत ने यह फैसला शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई एक हाई-लेवल मीटिंग में लिया. उन्होंने बयान जारी कर बताया कि लॉकडाउन के दौरान सभी सरकारी दफ्तर, मॉल, फैक्ट्री, पब्लिक ट्रांसपोर्ट आदि बंद रहेंगे.
लॉकडाउन के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) से जुड़े परिवारों को दो महीने तक मुफ्त गेहूं मिलेगा. सड़क विक्रेताओं और दैनिक श्रमिकों, जो एनएफएसए सूची से बाहर हैं, को 1 अप्रैल से दो महीने के लिए मुफ्त में भोजन के पैकेट मिलेंगे.
मुख्यमंत्री ने सभी कारखाने के श्रमिकों से यह भी सुनिश्चित करने की अपील की कि उन्हें लॉकडाउन अवधि के दौरान उनके वेतन का भुगतान किया जाए. साथ ही, उन्हें इस अवधि के दौरान अपनी नौकरी से समाप्त नहीं किया जाना चाहिए. आपको बता दें राजस्थान में Covid-19 के पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला जारी है. शनिवार को ही प्रदेश में आधा दर्जन नए पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
इन केस समेत राजस्थान में पॉजिटिव पीड़ितों की संख्या 23 हो चुकी है. शनिवार को सामने आए पॉजिटिव केस में 5 भीलवाड़ा में और 1 जयपुर से है. राजस्थान में पॉजिटिव पाए गए 3 मरीजों को ठीक किया जा चुका है. प्रदेश में अब तक 658 सैंपल जांच के लिए आये हैं. इनमें से 593 सैंपल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव है. जबकि 42 सैंपल अभी हो रही हैं. देश भर में Covid-19 से संक्रमित होने की संख्या बढ़ती जा रही है.