नयी दिल्ली : उद्धव, ममता ने की मियाद बढ़ाने की मांग, गहलोत ने कहा- ग्रीन जोन में भी आवाजाही पर लगे पाबंदी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कोरोना संकट पर मौजूदा हालात और भविष्य की रणनीतियों पर चर्चा में कुछ मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया. लॉकडाउन बढ़ाने की मांग करने वालों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम शामिल है. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पूरे देश में लोगों की आवाजाही पर पाबंदी की मांग की. उन्होंने जोन आधारित पाबंदियां हटाने पर भी आपत्ति जतायी और कहा कि रेड जोन ही नहीं, ग्रीन जोन में भी लोगों की आवाजाही बंद होनी चाहिए.
गहलोत ने कहा कि रेड जोन से ग्रीन जोन तक, किसी भी इलाके में आवाजाही की अनुमति नहीं होनी चाहिए.गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने इससे पहले 27 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों के साथ आखिरी बार बातचीत की थी. उस मीटिंग में कुछ मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की थी और अगले दिन 28 अप्रैल को लॉकडाउन की मियाद दूसरी बार बढ़ा कर 17 मई तक करने का एलान किया गया था.
इस बार भी प्रधानमंत्री ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा कि केंद्र उनके सुझावों के आधार पर ही फैसले लेता है और आगे की दिशा भी उन्हीं के सुझावों के आधार पर तय होगी.स्ट्रैटिजी के साथ बढ़े लॉकडाउन : कैप्टन अमरिंदरपंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी लॉकडाउन फिर से बढ़ाने की वकालत करते हुए इसके लिए सही रणनीति बनाने का सुझाव दिया.
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को बढ़ाया जाए, लेकिन सावधानीपूर्वक तैयार की गयी स्ट्रैटिजी के साथ. इसमें राज्यों के आर्थिक और राजकोषीय सशक्तीकरण की मदद से जिंदगी और जीविका को बचाने की तैयारी भी होनी चाहिए.31 मई तक ट्रेन, एयर सर्विस रोकें : पलानिसामीबैठक में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने भी 31 मई तक राज्य में रेल सेवा बहाल नहीं करने का आग्रह किया.