Loading election data...

Lockdown Updates : लॉकडाउन का डर! बड़ी संख्या में अपने घर लौट रहे हैं प्रवासी मजदूर, पिछले 24 घंटे में सवा लाख से ज्यादा कोरोना के मामले

Coronavirus New Case/ Lockdown : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करने का काम किया है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. Corona virus, covid-19, vaccine, maharashtra, Delhi, vaccination, complete lockdown Raipur, Maharashtra, delhi ,mp, up, bihar ,Jharkhand guidelines

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2021 11:28 AM
  • कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किये

  • रायपुर जिले में नौ अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन

  • पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1,26,287 नए केस सामने आए

Coronavirus New Case/ Lockdown : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करने का काम किया है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. अंग्रेजी वेबसाइट द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया के अनुसार पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए देश में सवा लाख से अधिक नए केस दर्ज किये गये हैं. राज्य सरकारों द्वारा आंकड़ों की मानें तो, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1,26,287 नए केस सामने आए हैं. जबकि 685 लोगों की मौत हुई है.

इन सबके बीच कई राज्यों ने सख्ती बरती है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने रायपुर जिले में नौ अप्रैल से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढता जा रहा है. सूबे के प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज (रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक) अगले आदेश तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा. आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है. जिलाधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.

लगातार बढ़ रही सख्तियों के बीच लॉकडाउन की आहट ने सबको चिंता में डाल दिया है. दिल्ली, पुणे सहित अन्य इलाकों से प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौटते नजर आ रहे हैं. दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर बीते दिन बड़ी संख्या में प्रवासी मज़दूर घर जाते हुए नजर आये.

आइए एक नजर डालते हैं राज्यों के द्वारा लगाई गई सख्ती पर…

-मध्य प्रदेश में अगले तीन माह तक सभी सरकारी दफ्तर हफ्ते में 5 दिन (सोमवार से शुक्रवार) ही खुले नजर आएंगे. वहीं छिंदवाड़ा में 8 अप्रैल की रात 8 बजे से 7 दिन तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा.

-मध्यप्रदेश सरकार ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के साथ बस संचालन को 15 अप्रैल तक के लिये स्थगित कर दिया है.

Also Read: PM Modi Corona Vaccine : पीएम मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, जानें कितने दिन के अंतराल में और कौन सी वैक्सीन दी गई

-मध्य प्रदेश के शिवपुरी में रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की गई है.

-पंजाब सरकार ने पूरे सूबे में 30 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है.

-लखनऊ नगर निगम क्षेत्र की बात करें तो यहां नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. रात 9 बजे से सुबह 6 बजे नाइट कर्फ्यू रहेगा. ये नाइट कर्फ्यू 8 अप्रैल की रात 9 बजे से शुरू होगा जो 16 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. जबकि दिन के वक्त सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक कोरोना प्रोटोकाल के साथ काम चलता रहेगा.

– पुणे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रवासी मजदूर शहर छोड़कर अपने गांव का रुख कर रहे हैं.

– दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों के मद्देनजर पिछले मंगलवार रात से नाइट कर्फ्यू लगाने का एलान हुआ है जो आगामी 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू के तहत रात 10 से लेकर सुबह 5 बजे तक लोगों को घर से निकलने पर मनाही है.

-झारखंड सरकार ने सभी स्कूलों-कॉलेजों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्णय किया है. सभी कक्षाएं ऑनलाइन संचालित होंगी. पार्क और जिम को भी अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

-दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों ने अपने शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है.

-महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में तो वीकेंड लॉकडाउन भी चल रहा है.

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version