Coronavirus LIVE Updates : महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार नये मामले, 88 की मौत

Coronavirus LIVE Updates: देश में एक दिन में कोरोना के 24,882 नए मामले सामने आये हैं. इसी के साथ भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,33,728 हो गई है. वहीं, कोरोना से 140 अन्य लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,58,446 हो गई है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,09,73,260 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और करीब 2,82,18,457 लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया गया है. कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए कई राज्यों में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा रहा है. कोरोना वायरस की पल पल की जानकारी के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2021 7:47 PM

मुख्य बातें

Coronavirus LIVE Updates: देश में एक दिन में कोरोना के 24,882 नए मामले सामने आये हैं. इसी के साथ भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,33,728 हो गई है. वहीं, कोरोना से 140 अन्य लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,58,446 हो गई है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,09,73,260 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और करीब 2,82,18,457 लोगों को कोरोना का टीका लगा दिया गया है. कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए कई राज्यों में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा रहा है. कोरोना वायरस की पल पल की जानकारी के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15 हजार नये मामले, 88 की मौत

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में यहां 15602 नये मामले सामने आये हैं. साथ ही 88 लोगों की मौत भी हुई है.

मायावती ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ के टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.

76 दिन बाद कोरोना के नये केस एक बार फिर 24 हजार के पार

देश में एक बार फिर से कोरोना के हालात खराब होते जा रहे हैं. 76 दिनों के बाद देश में फिर से 24 हजार नये केस सामने आये हैं. महाराष्ट्र में कई जगहों पर हालात को काबू में करने के लिए सख्ती लगाया जा चुका है.

कोरोना वैक्सीन की  सबसे ज्यादा डोज 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि, भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस वैक्सीन की 20,53,537 डोज़ लगाई गईं, ये एक दिन में लगाई गई वैक्सीन की सबसे ज़्यादा संख्या है.

तेलंगाना में कोरोना के आंकड़े 

तेलंगाना में पिछले 24 घंटों के दौरान 216 नए केस दर्ज किए गए हैं. शुक्रवार तक यहां पर 168 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 2,97,363 तक पहुंच गई है, जबकि अब तक करीब 1,652 लोगों की मौत हो गई है. राज्य में अभी कुल 1,918 सक्रिय केस हैं.

इन राज्यों से हैं कोरोना के 87 फीसदी मामले 

देश के सात राज्य कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इनमें महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश के नाम शामिल हैं. देश में बीते 24 घंटों में बढ़ी कुल संक्रमितों की संख्या के 87.72 फीसदी नए मामले इन्ही राज्यों से हैं.

मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर गिरी

देश में पिछले साल सात अगस्त में संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे.

नागपुर में वीकेंड लॉकडाउन

नागपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. नागपुर में 15 से 21 मार्च तक भी लॉकडाउन रहेगा.

यहां लगा लॉकडाउन

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना के नए मामले बढ़ने की वजह से सप्ताहांत पर पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया गया है. औरंगाबाद में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या 57,755 तक पहुंच गई है. इसमें से सक्रिय लोगों की संख्या 5,569 है.

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा केस

पूरे देश में बीते कुछ महीनों में महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. बीते दिन महाराष्ट्र में कोरोना के 15,817 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है. गौरतलब है कि साल 2021 में एक दिन में कोरोना का ये सबसे ज्यादा मामला हैं.

देश में बढ़ रही मरीजों की संख्या

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,13,33,728 हो गई. वहीं, देश में कोरोना से 140 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,58,446 हो गई.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version