13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तमिलनाडू ने भी बढ़ायी लॉकडाउन की अवधि, इन छह राज्यों ने पहले ही कर दी है घोषणा

देशभर में कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है. कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले भी लिया है जिनमें तेलंगाना, पंजाब, महाराष्ट्र ,ओडिशा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडू शामिल हैं.

नयी दिल्ली : देशभर में कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है. कई राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले भी लिया है जिनमें तेलंगाना, पंजाब, महाराष्ट्र ,ओडिशा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडू शामिल हैं.

Also Read: 15 राज्यों के 25 जिलों में अब नहीं कोरोना, नए केस आने बंद, 24 घंटे में 141 लोग हुए ठीक

तमिलनाडू ने भी लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. राज्य के मुख्यमंत्री पलानीसामी ने इसको लेकर आदेश जारी किया है.तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों को भोजन वितरित करने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. हालांकि, सरकार ने जोर दिया कि सामाजिक दूरी जैसी सभी सावधानियों का विधिवत पालन किया जाना चाहिए. पहले लॉकडाउन को लागू करने के लिये लगाई गई निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई थी.

जिसके कारण सरकार को द्रमुक सहित विपक्षी दलों से आलोचना का सामना करना पड़ा था . एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार की ओर से केवल इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि स्वयंसेवकों और अन्य सेवा संगठनों को जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भोजन (भोजन) जरूरतमंदों तक पहुंच सके.

विज्ञप्ति के अनुसार, सरकार ने कहा कि उसने कोई प्रतिबंध नहीं लगाया था. इसमें कहा गया है कि द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन सहित कई नेताओं ने दावा किया था कि सरकार ने स्वयंसेवकों को गरीबों की मदद करने से प्रतिबंधित कर दिया है जो कि सच नहीं है.

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी द्वारा गठित 12 समितियों में से एक स्वयंसेवकों और सेवा संगठनों के साथ काम कर रही है और काम का ठीक से समन्वय किया जा रहा है. सभी समितियों की अगुवाई आईएएस अधिकारी कर रहे हैं. राज्य में 2,500 से अधिक संस्थानों और 58,000 स्वयंसेवकों ने सरकार के साथ पंजीकरण किया था और संबंधित जिला प्रशासन के साथ मिलकर वृद्धों, तमिलनाडु के श्रमिकों के साथ-साथ प्रवासी लोगों को राहत देने के लिए काम कर रहे हैं.

मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की थी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से लॉकडाउन बढ़ाने की मांग की थी. इनमें से ज्यादातर वैसे राज्य हैं जिन्होंने अपने राज्य में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कम से कम एक पखवाड़े के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का विस्तार करने का सुझाव दिया था. मुख्यमंत्री ने पंजाब में लॉकडाउन को एक मई तक बढ़ा दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कम से कम अप्रैल के अंत तक लॉकडाउन की बात कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें