ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कैपिटल काम्पलेक्स में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लागू लॉकडाउन को तीन अगस्त तक बढ़ा दिया.
मुख्य सचिव नरेश कुमार ने रविवार को यह घोषणा की. कैपिटल कॉम्प्लेक्स में ईटानगर और नगरलागुन क्षेत्र आता है. मुख्य सचिव नरेश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पूर्ण लॉकडाउन तीन अगस्त को सुबह पांच बजे तक प्रभावी होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को कैपिटल काम्पलेक्स में स्थिति की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया.
कुमार ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए लॉकडाउन दो सप्ताह के लिए बढ़ाया गया है. राजधानी परिसर में अब तक कुल 216 लोग संक्रमित पाए गए हैं. राज्य में अब तक कुल 650 मामले सामने आए हैं जिनमें से फिलहाल 373 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 274 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. संक्रमण से राज्य में तीन व्यक्तियों की मौत हुई है.
Also Read: अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने COVID-19 टीके की जानकारी चुराने का लगाया आरोप, रुस ने दी सफाई
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए तमिलनाडु में लगातार तीसरे रविवार को बगैर किसी छूट के लॉकडाउन लागू किया गया है. लोगों के घरों के अंदर ही रहने के कारण हर जगह सड़कें सुनसान नजर आ रही हैं.
दूध की आपूर्ति और स्वास्थ्य सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी गतिविधियां थम गई हैं. बाजार बंद हैं. आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी बंद हैं. सफाई कर्मचारी रोज की तरह काम पर हैं. वहीं, नगर निकाय के कर्मी लोगों में फ्लू जैसे लक्षणों का पता लगाने के लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर रहे हैं.
बुखार शिविर भी लगाए गए हैं. राज्य सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली अम्मा कैंटीन खुली हुई है. शहरों और कस्बों में जांच चौकियां स्थापित की गई हैं. चेन्नई पुलिस ने एक बयान में कहा, दूध आपूर्ति, मेडिकल आपात सेवा और शव वाहन के अलावा किसी भी वाहन को सड़क पर चलने की इजाजत नहीं होगी.
ग्रेटर चेन्नई कॉरपोरशन ने कहा कि आठ मई से 18 जुलाई तक करीब 19,151 बुखार शिविर लगाए गए जिनमें 11,81,205 लोग पहुंचे. इनमें 62,470 लोगों में फ्लू जैसे लक्षणों का पता चला. तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर आज की तारीख तक 18.39 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. राज्य में रविवार 26 जुलाई को भी लॉकडाउन लागू किया जाएगा.
Posted By – Arbind Kumar Mishra