25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना में 7 मई तक जारी रहेगा लॉकडाउन, राज्य में कुल 858 कोरोना पॉजिटिव मामले

तेलंगाना में कोरोना वायरस के बढंते मामलों को देखते हुए तेलगांना सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद लॉकडाउन को 7 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. सीएम के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि राज्य में मुख्य रूप से हैदराबाद के पुराने शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए वर्तमान में जारी लॉकडाउन को 7 मई तक बढ़ाया गया है.

हैदराबाद : तेलंगाना में कोरोना वायरस के बढंते मामलों को देखते हुए तेलगांना सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है.राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद लॉकडाउन को 7 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. सीएम के. चंद्रशेखर राव ने कहा कि राज्य में मुख्य रूप से हैदराबाद के पुराने शहर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए वर्तमान में जारी लॉकडाउन को 7 मई तक बढ़ाया गया है.

सरकार ने डोप टू डोर फूड डिलीवरी और पार्सल सेवा पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया है.सभी कंटेनमेंट जोन्स जो 14 दिन का अनिवार्य आइसोलेशन की अवधि पूरे कर चुके हैं और घोषित किए जाने वाले नए कंटोनमेंट जोन्स के लिए भी यह नियम लागू होगा.

राज्य में अब तक कुल 858 कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज हुए हैं, जबकि 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 186 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 651 लोग एक्टिव कोरोना पेशेंट्स विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं और सबकी हालत स्थिर बना हुआ है. उन्होंने बताया कि राज्य के चार जिलों में कोरोना वायरस का एक भी मामला नहीं है. रविवार को कुल 18 नए मामले सामने आए हैं

लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने को लेकर राज्य के सभी टीवी चैनल और एंजेसियों द्वारा किए सर्वे की रिपोर्ट के आधार पर लॉकडाउन की बढ़ाने की बात कही गयी है. राव ने कहा कि 5 मई को कैबिनेट की एक बैठक होगीजिसमें एक फिर सभी कोणों और वर्तमान स्थिति पर चर्चा करने के बाद ही आगे का फैसला लिया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं देखा गया था राज्य में लॉकडाउन मई के आखिर तक भी बढ़ायी जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें