नयी दिल्ली : तेलंगाना में लॉकडाउन का पालन कराने पर एक महिला ने पुलिस पर हमला कर दिया गया.पुलिस के अनुसार, महिला दो अन्य लोगों के साथ बाइक पर सवार थी, जब उन्हें लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के पर तेलंगाना के लालपेट चेकपोस्ट पर रोका गया तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया.
न्यूज एंजेसी एएनआई के मुताबिक तेलंगाना में पुलिस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के पर एक व्यक्ति को ट्रैफिक चालान सौंप रही थी, तब महिला ने अधिकारी से बहस की और उसके कॉलर को पकड़ती हुई भी दिखायी दी. तेलंगाना के एसीपी मलकजगिरी ने कहा कि तीन लोग एक ही बाइक पर यात्रा कर रहे थे. लालपेट चेकपोस्ट पर अधिकारियों ने उन्हें रोका क्योंकि वे लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. पुलिस के चालान काटने पर महिला और उसके प्रेमी ने बहस की, पुलिस पर हमला किया. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है.
गौरतलब है कि कोरोनोवायरस के हुए लॉकडाउन में देश के कई हिस्सों से डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य अधिकारियों पर हमले की की कई खबरें आ रही हैं. इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वास्थ्य कर्मियों पर हमले के मामलों में कड़ी कार्रवाई करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकारों को लिखा है.
सलिला श्रीवास्तव ने आगे कहा कि इस तरह की शिकायतों के लिए दो और हैल्पलाइन 1930 (अखिल भारतीय टोल-फ्री नंबर) और 1944 (पूर्वोत्तर को समर्पित) शुरू की गई हैं. हाल ही में तब्लीगी जमात के छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी जो अस्पताल के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए गाजियाबाद के एक अस्पताल में थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को उनके खिलाफ मानवता के दुश्मन करार देते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) लागू किया.