विदेशी स्प्रे से लगेगा टिड्डी दलों पर लगाम, ब्रिटेन से आ रहे हैं कीटनाशक छिड़काव यंत्र, हेलिकॉप्टर से होगा छिड़काव
राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में आफत का पर्याय बनीं टिड्डियों पर लगाम लगाने के लिए अब विदेश से स्प्रे मंगाया जा रहा है
राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में आफत का पर्याय बनीं टिड्डियों पर लगाम लगाने के लिए अब विदेश से स्प्रे मंगाया जा रहा है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एक उच्च-स्तरीय बैठक कर इसकी जानकारी दी. बैठक में टिड्डी नियंत्रण अभियानों पर भी चर्चा की गई. जिसपर केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि 14 दिन के अंदर ब्रिटेन से 15 स्प्रेयर आएंगे. 45 और स्प्रेयर भी अगले एक-डेढ़ महीने के अंदर खरीद लिए जाएंगे.
Also Read: बांग्लादेश में फंसे करीब 350 भारतीयों को जमीनी मार्ग के जरिये लाया गया
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि टिड्डी दलों के खात्मे के लिए जल्द ही ड्रोन से कीटनाशकों छिड़काव किये जाएंगें. इसके अलावा हेलिकॉप्टरों से हवाई स्प्रे भी किया जाएगा. तोमर ने कहा कि सरकार टिड्डियां रुपी समस्या को पूरी गंभीरता से ले रही है. इनकी रोकथाम के लिए राज्यों के साथ मिलकर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
गौरतलब है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में टिड्डियों का आतंक हैं. राजस्थान के 20 जिलों में करीब 90 हजार हेक्टेयर में फसलों को टिड्डियों ने नुकसान पहुंचाया है. जबकि, मध्य प्रदेश राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश और पंजाब के 334 जगहों पर टिड्डियों को नियंत्रित किया गया है.
Also Read: ‘अम्फान’ से हुए संपत्ति और वाहनों को नुकसान के लिए बढ़े इंश्योरेंस क्लेम : बीमा कंपनी
भारत में बीते कई सालों से टिड्डियों का हमला हो रहा है. देश में अब तक सबसे बड़ा टिड्डियों का हमला साल 1993 में हुआ था. इस बार ये टिड्डियां ईरान से पहले पाकिस्तान और फिर टिड्डियों ने भारत का रुख किया है. सबसे पहले टिड्डियों ने पंजाब और राजस्थान में कहर बरपाया उत्तर भारत और मध्यप्रदेश में इनका आतंक है. देश और दुनिया से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Also Read: ट्रंप का चीन पर हमला, कहा- चीन की तरफ से दुनिया को कोरोना वायरस ‘बेहद खराब उपहार’
Posted by : Pritish Sahay