Lok Labha Election 2024: छठे चरण के मतदान में बिहार-झारखंड में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मतदान प्रतिशत रहा ज्यादा

Lok Labha Election 2024: छठे चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर 25 मई को चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार बिहार में पुरुषों के मुकाबले 11 फीसदी अधिक महिलाओं ने मतदान में हिस्सा लिया.

By Anjani Kumar Singh | May 28, 2024 7:23 PM

Lok Labha Election 2024: अपने आखिरी पड़ाव पर है. छठे चरण में 25 मई को 58 सीटों पर हुए चुनाव में 63.37 फीसदी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार छठे चरण में 61.95 फीसदी पुरुष, 64.95 फीसदी महिलाओं और तीसरे जेंडर के 18.67 फीसदी ने मतदान किया. छठे चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 58 सीटों पर मतदान हुआ, जिसमें बिहार की 8, झारखंड की 4, दिल्ली की 7, हरियाणा की 10, ओडिशा की 6, उत्तर प्रदेश की 14, पश्चिम बंगाल की 8 और जम्मू-कश्मीर की एक संसदीय सीट शामिल है. लोकसभा के आखिरी एवं सातवें चरण का चुनाव एक जून को होगा, जबकि मतगणना 4 जून को होगी. आखिरी चरण के चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव आयोग की ओर से छठे चरण के सभी मतदान केंद्रों का फार्म 17 सी उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट को दिया जा चुका है. मतगणना के बाद कुल कितना मतदान हुआ, यह आंकड़ा सामने आयेगा क्योंकि पोस्टल बैलेट की गिनती मतगणना के दिन ही होती है. 

 किस राज्य में कितना हुआ मतदान

राज्यों की बात करें तो बिहार की 8 सीटों पर छठे चरण में कुल 57.18 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें 51.95 फीसदी पुरुष, 62.95 फीसदी महिला और अन्य ने 7.24 फीसदी मतदान किया. बिहार में पुरुषों के मुकाबले 11 फीसदी अधिक महिलाओं ने मतदान किया. वहीं झारखंड की चार सीटों पर कुल 65.39 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें 64.87 फीसदी पुरुष, 65.94 फीसदी महिला और 37.93 फीसदी अन्य ने मतदान किया. सबसे अधिक पश्चिम बंगाल में 82.71 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें 81.62 फीसदी पुरुष, 83.83 फीसदी महिला और 33.08 फीसदी अन्य मतदाता शामिल है. उत्तर प्रदेश में 54.04 फीसदी, दिल्ली में 58.69 फीसदी, ओडिशा में 74.45 फीसदी, हरियाणा में 64.80 फीसदी मतदान हुआ.

 किस जिले में कितना हुआ मतदान

चुनाव आयोग के अनुसार बिहार के गोपालगंज में 52.32 फीसदी, महाराजगंज में 52.27 फीसदी, पश्चिम चंपारण में 61.62 फीसदी, पूर्वी चंपारण में 59.68 फीसदी, शिवहर में 57.40 फीसदी, सीवान में 52.49 फीसदी, वैशाली में 62.59 फीसदी और वाल्मीकि नगर में 60.19 फीसदी मतदान हुआ. बिहार के सभी जिलों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मतदान प्रतिशत अधिक रहा है. झारखंड में धनबाद में 62.06 फीसदी, गिरिडीह में 67.23 फीसदी, जमशेदपुर में 67.68 फीसदी और रांची में 65.36 फीसदी मतदान हुआ. रांची और जमशेदपुर को छोड़कर अन्य दो सीटों पर पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं का मत प्रतिशत अधिक रहा है. सातवें चरण में बिहार की 8 और झारखंड की तीन सीटों पर चुनाव होना है. 

Next Article

Exit mobile version