Lok Sabha Election 2024: ‘बोगस पार्टी है कांग्रेस, जो वादें तोड़ती है..’ प्रह्लाद जोशी ने किया जोरदार हमला
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. जोशी ने कांग्रेस को एक बोगस पार्टी करार देते हुए कहा है कि वो हमेशा झूठे वादें करती है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की घड़िया जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है राजनीतिक दलों में सियासी जंग गहराती जा रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. जोशी ने कांग्रेस को एक फर्जी पार्टी करार देते हुए कहा कि वो एक ऐसी पार्टी को झूठे वादें करती है. उन्होंने कांग्रेस पर कभी भी किया वादा पूरा करने का आरोप लगाया है. कर्नाटक में जोशी ने कहा कि कांग्रेस एक बोगस पार्टी है. उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो झूठे वादे करती है. यह वह पार्टी है जो कभी वादे पूरे नहीं करती’.
‘
लिंगायत मठों और हिंदू मंदिरों का दौरा कर रहे प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री और हुबली-धारवाड़ से बीजेपी उम्मीदवार प्रह्लाद जोशी जोर-शोर से प्रचार अभियान में लगे हैं. उन्होंने लिंगायत संतों से समर्थन हासिल करने के लिए लिंगायत मठों का दौरा कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कई मंदिरों का भी दौरा किया है. प्रह्लाद जोशी ने काशी जगद्गुरु मठ, कुरुभा के कागिनेले गुरुपीठ और वाल्मीकि समुदाय के राजन हल्ली वाल्मीकि गुरुपीठ जैसे प्रमुख मठों से अपने लिए समर्थन मांगा हैं. बता दें, जोशी के खिलाफ चुनाव में लिंगायत संत डिंगलेश्वर खड़े हो रहे हैं. राहट्टी फक्किरेश्वर मठ के प्रमुख वीरशैव लिंगायत संत डिंगलेश्वर स्वामी ने धारवाड़ लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी. वहीं, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने इन्हें कांग्रेस का समर्थन दिए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया है.