Budget Session 2023: कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में उठाये जाने वाले मुद्दों और सरकार को घेरने की रणनीति पर गुरुवार को चर्चा की. इसके बाद नियम 267 के तहत विभिन्न विपक्षी सदस्यों के कार्य स्थगन नोटिस अस्वीकार किए जाने के बाद राज्यसभा और लोकसभा में विपक्ष की ओर से भारी हंगामा देखने को मिला है. कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर दो बजे तक के लिए दोनों सदनों को स्थगित करना पड़ा है. विभिन्न मुद्दों पर कांग्रेस समेत विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे के कारण सदन की कार्रवाई नहीं चल पाई और इसे स्थगित करना पड़ा.
We have given the suspension of Business Notice under rule 267 to discuss the issue of investment by LIC, Public Sector Banks and financial institutions in companies losing market value, endangering the hard-earned money of crores of Indians: Congress president Mallikarjun Kharge pic.twitter.com/NxgVGlqYz6
— ANI (@ANI) February 2, 2023
विजय चौक कुछ देर में विपक्षी दल का प्रदर्शन
मिली जानकारी के अनुसार सभी विपक्षी दल अब विजय चौक कुछ देर में प्रदर्शन करेंगे. इससे पहले राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय और डेरेक ओब्रायन, द्रमुक की कनिमोई, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के संजय राउत और कुछ अन्य दलों के नेता मौजूद थे.
Also Read: क्या होता है FPO? अडाणी ग्रुप ने लिया बड़ा फैसला, वापस होंगे निवेशकों के पैसे, देखें गौतम अडाणी ने क्या कहाचीन, महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों, केंद्र-राज्य संबंध आदि पर सरकार को घेर सकता है विपक्ष
सूत्रों का कहना है कि इस सत्र में विपक्षी दल चीन, महंगाई, बेरोजगारी, अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों, केंद्र-राज्य संबंध आदि पर सरकार को घेर सकते हैं. इस बीच लोकसभा में कांग्रेस सदस्य मणिकम टैगोर ने अडाणी मामले और मनीष तिवारी ने चीन के मामले पर चर्चा की मांग करते हुए कार्यस्थगन के नोटिस दिए हैं.
Also Read: Kerala: केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन जेल से हुए रिहा, रिपोर्टिंग करते समय किया गया था गिरफ्तारबजट सत्र का पहला चरण 14 फरवरी तक
संसद का बजट सत्र मंगलवार से आरंभ हो गया है. इसका पहला चरण 14 फरवरी तक होगा. करीब एक महीने के अवकाश के बाद बजट सत्र का दूसरा चरण 12 मार्च से शुरू होगा और 6 अप्रैल तक चलेगा.