16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha BJP 1st List : पहली लिस्ट में 34 सांसदों की जगह नए चेहरे को मौका, देखें कौन-कौन

Lok Sabha BJP 1st List : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नामों के साथ अपनी पहली सूची जारी करते हुए 34 मौजूदा सांसदों के स्थान पर नए चेहरों को मौका दिया है.

Lok Sabha BJP 1st List : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों के नामों के साथ अपनी पहली सूची जारी करते हुए 34 मौजूदा सांसदों के स्थान पर नए चेहरों को मौका दिया है. भाजपा ने सूची में असम की 11 लोकसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की. इनमें से छह उम्मीदवार मौजूदा सांसद हैं जबकि अन्य पांच नए चेहरे हैं.

Lok Sabha BJP 1st List : देखें लिस्ट

सिलचर लोकसभा क्षेत्र
बीजेपी के नए उम्मीदवार : परिमल शुक्लाबैद्य
2019 में विजयी सांसद : राजदीप रॉय
स्वायत्त जिला (सुरक्षित) सीट
बीजेपी के नए उम्मीदवार : अमर सिंह टिसो
2019 में विजयी सांसद : होरेन सिंग बे
गुवाहाटी लोकसभा सीट
बीजेपी के नए उम्मीदवार : बिजुली कलिता मेधी
2019 में विजयी सांसद : रानी ओझा
तेजपुर लोकसभा सीट
बीजेपी के नए उम्मीदवार : रंजीत दत्ता
2019 में विजयी सांसद : पल्लब लोचन दास

डिब्रूगढ़ निर्वाचन क्षेत्र
बीजेपी के नए उम्मीदवार : सर्बानंद सोनोवाल
2019 में विजयी सांसद : रामेश्वर तेली
जांजगीर चांपा (सुरक्षित) निर्वाचन क्षेत्र
बीजेपी के नए उम्मीदवार : कमलेश जांगड़े
2019 में विजयी सांसद : गुहाराम अजगल्ले
रायपुर लोकसभा सीट
बीजेपी के नए उम्मीदवार : बृजमोहन अग्रवाल
2019 में विजयी सांसद : सुनील कुमार सोनी
महासमुंद सीट
बीजेपी के नए उम्मीदवार : रूप कुमारी चौधरी
2019 में विजयी सांसद : चुन्नी लाल साहू

कांकेर (सुरक्षित) सीट
बीजेपी के नए उम्मीदवार : भोजराज नाग
2019 में विजयी सांसद : मोहन मंडावी
चांदनी चौक लोकसभा सीट
बीजेपी के नए उम्मीदवार : प्रवीण खंडेलवाल
2019 में विजयी सांसद : हर्ष वर्धन
पश्चिमी दिल्ली सीट
बीजेपी के नए उम्मीदवार : कमलजीत सहरावत
2019 में विजयी सांसद : प्रवेश साहिब सिंह वर्मा
नई दिल्ली लोकसभा सीट
बीजेपी के नए उम्मीदवार : बांसुरी स्वराज
2019 में विजयी सांसद : मीनाक्षी लेखी

दक्षिणी दिल्ली
बीजेपी के नए उम्मीदवार : रामवीर सिंह बिधूड़ी
2019 में विजयी सांसद : रमेश बिधूड़ी

Lok Sabha BJP 1st List : भाजपा ने गुजरात से पांच मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिये हैं जबकि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और परषोत्तम रूपाला को टिकट दिया है. जिन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं उनमें राजकोट से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मोहन कुंडारिया, पोरबंदर से रमेश धादुक, अहमदाबाद पश्चिम से किरीट सोलंकी, बनासकांठा से परबत पटेल और पंचमहाल से रतनसिंह राठौड़ शामिल हैं.

Lok Sabha BJP 1st List : झारखंड में भाजपा ने मनीष जयसवाल को हज़ारीबाग़ सीट से मैदान में उतारा है, जो फिलहाल पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा के पास है. लोहरदगा (एसटी) सीट पर तीन बार के सांसद सुदर्शन भगत की जगह समीर उरांव को टिकट दिया गया है.

Lok Sabha BJP 1st List : पार्टी ने ग्वालियर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की जगह भरत सिंह कुशवाह को उम्मीदवार बनाया है.
गुना से मौजूदा सांसद कृष्णपाल सिंह यादव को हटाकर इस सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा गया है.
भाजपा उम्मीदवार लता वानखेड़े सागर लोकसभा सीट से मैदान में उतरेंगी, जो वर्तमान में राजबहादुर सिंह के पास है. वीरेंद्र खटीक टीकमगढ़ (सुरक्षित) सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Lok Sabha BJP 1st List : भाजपा ने विदिशा से सांसद रमाकांत भार्गव को हटाकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.
आलोक शर्मा भोपाल सीट से उम्मीदवार होंगे, जिस पर वर्तमान में साध्वी प्रज्ञा सिंह पार्टी सांसद है.
रतलाम (सुरक्षित) सीट से पार्टी उम्मीदवार अनीता नागर सिंह चौहान चुनाव लड़ेंगी. इस सीट पर वर्तमान में गुमान सिंह डामोर भाजपा सांसद हैं.

Lok Sabha BJP 1st List : भाजपा ने राजस्थान में पांच मौजूदा सांसदों की जगह नए चेहरों को शामिल किया गया है, जो चुरू, भरतपुर, जालौर, उदयपुर और बांसवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे.
पार्टी ने त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को त्रिपुरा पश्चिम सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है, जो वर्तमान में पार्टी सांसद प्रतिमा भौमिक के पास है.
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में अलीपुरद्वारा (सुरक्षित) सीट से मनोज तिग्गा को मैदान में उतारा है जहां से जॉन बारला मौजूदा सांसद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें