24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Lok Sabha Election 2024 LIVE: 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान, चार जून को मतगणना

Lok Sabha Election 2024 Date LIVE updates: कितने चरण में होंगे चुनाव? कब होगी मतगणना? इन सवालों का जवाब शनिवार को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया. जानें कब होगी मतगणना

लाइव अपडेट

किस चरण में कितनी सीट पर होगा मतदान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट पर, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट पर और 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट पर मतदान होगा. वहीं 13 मई को चौथे चरण के चुनाव के लिए 96 सीट पर, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट, 25 मई को छठे चरण में 57 सीट जबकि एक जून को सातवें एवं अंतिम चरण में 57 सीट पर मतदान होगा.

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में 19 अप्रैल को मतदान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश की 60 और सिक्किम की 32 विधानसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान करवाया जाएगा.

चार राज्यों में होंगे विधानसभा चुनाव

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विधानसभा चुनाव 13 मई को होगा. 19 अप्रैल को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में मतदान होगा. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.

किस दिन होंगे चुनाव

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा जबकि दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सातवां चरण 1 जून को होगा.

19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चार जून को होगी मतगणना.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस बार 7 चरण में मतादान कराए जाएंगे.

विधानसभा चुनाव साथ में

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आंध्र, सिक्किम, ओडिशा और अरुणाचल में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया जाएगा.

हिंसा करने वालों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमारे सामने 4 चुनौतियां हैं. बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और आचार-संहिता का उल्लंघन. उन्होंने कहा कि चुनाव में हिंसा करने वालों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाएगा. फर्जी खबरों के खिलाफ जागरुकता फैलाया जाएगा. फेक खबर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मुद्दों पर आधारित चुनाव प्रचार करने की सलाह राजनीतिक दलों को दी गई है.

चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव में खून-खराबे और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. हमें जहां से भी हिंसा की सूचना मिलेगी हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. हर जिले में उक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. टीवी और सोशल मीडिया पर हमारी नजर रहेगी. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सख्त निगरानी रहेगी. पैसा बांटने वालों पर हमारी पैनी नजर रहेगी. फ्री में चीजें बांटने वालों को रोका जाएगा. कैश ट्रांजेक्शन की जानकारी बैंक देंगे. एयरपोर्ट पर भी नजर रहेगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 12 राज्यों में महिला मतदाताओं का अनुपात पुरुष मतदाताओं से अधिक है. उन्होंने कहा कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा.

देशभर में मतदाता लिंगानुपात 948

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि देशभर में मतदाता लिंगानुपात 948 है, 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है. मतदान के दौरान हिंसा की कोई जगह नहीं है. हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 85 लाख लड़कियां फस्ट टाइम वोट इस बार होंगी. युवा वोट हमारे एम्बेस्डर होंगे. हमारी मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख वोटर हैं. सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता इस बार मतदान करेंगे.

19.01 लाख सुरक्षाकर्मी इस बार लगाए जाएंगे

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 88.40 लाख दिव्यांग, 19.01 लाख सुरक्षाकर्मी, 48000 थर्ड जेंडर वोटर्स इस बार होंगे.

1.82 करोड़ लोग पहली बार वोट करेंगे

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 82 लाख मतदाता 85 साल से अधिक के हैं. 1.82 करोड़ लोग पहली बार वोट करेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि महिला वोटर की संख्या बढ़ गई है. 49.7 करोड़ पुरुष और 47.1 करोड़ महिला वोटर इस बार है.

21.5 करोड़ इस बार युवा वोटर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हमने सभी राज्यों में जाकर समीक्षा की है. इस बार 55 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. 21.5 करोड़ इस बार युवा वोटर होंगे.

इस बार 97 करोड़ वोटर

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि शेड्यूल शेयर करने से पहले बता दूं कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में चुनाव कराना एक चुनौती है. इस बार 97 करोड़ वोटर हैं. साढ़े दस लाख मतदान केंद्र हैं.

हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. भारत के लोकतंत्र पर पूरी दुनिया की नजर रहती है. उन्होंने कहा कि चुनाव का पर्व, देश का गर्व..

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है. कुछ देर में आयोग बताएगा कि मतदान कितने चरण में होंगे और कब मतों की गणना होगी.

85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की सुविधा

इस बार चुनाव आयोग ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई तरह की सुविधाएं दे रहा है. खासतौर से बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

आम चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अपने आवास से रवाना हो चुके हैं.

भारत में अबतक कितने लोकसभा चुनाव हुए हैं?

भारत में हर पांच साल में लोकसभा चुनाव होते हैं. आजादी से लेकर अबतक कुल 17 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

भारत में अबतक कितने लोकसभा चुनाव हुए हैं?

भारत में हर पांच साल में लोकसभा चुनाव होते हैं. आजादी से लेकर अबतक कुल 17 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

3 बजे से शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस 3 बजे से शुरू होगी. इसके बाद सामने आ जाएगा कि मतदान कितने चरण में होंगे.

भारत में अबतक कितने लोकसभा चुनाव हुए हैं?

भारत में हर पांच साल में लोकसभा चुनाव होते हैं. आजादी से लेकर अबतक कुल 17 लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. पढ़ें विस्तृत खबर यहां

भारत में चुनाव को लेकर अमेरिकी सीनेटर ने सोशल मीडिया कंपनियों से पूछा- क्या तैयारी है आपकी

अमेरिकी सीनेटर माइकल बेनेट ने कहा है कि दुष्प्रचार और गलत सूचना लोकतंत्र के लिए जहर है. सोशल मीडिया लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग करे. पढ़ें पूरी खबर यहां

Lok Sabha Chunav 2024 की तारीखों के ऐलान की प्रेस कॉन्फ्रेंस LIVE देखें

केंद्रीय चुनाव आयोग 16 मार्च को दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इसमें लोकसभा के साथ 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान भी हो सकता है. विस्तृत खबर पढ़ें

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में बड़ी तैयारी

Lok sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव में किसी भी दुर्घटना में बचाव के लिए एयर एंबुलेंस की तैनाती की जायेगी. इसके साथ ही दियारा में घुड़सवार दस्ता से पेट्रोलिंग होगी. पढ़ें पूरी खबर

लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में बड़ी तैयारी

Lok sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव में किसी भी दुर्घटना में बचाव के लिए एयर एंबुलेंस की तैनाती की जायेगी. इसके साथ ही दियारा में घुड़सवार दस्ता से पेट्रोलिंग होगी. पढ़ें पूरी खबर

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले पंजाब में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. यहां दो आईएएस-13 पीसीएस का ट्रांसफर किया गया है.

Lok Sabha Election 2024 Date:

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव पर राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी दो प्राथमिकताएं हैं...पहली कि चुनाव में हिंसा ना हो और दूसरी भ्रष्टाचार खत्म हो. मैं लोगों के लिए उपलब्ध रहूंगा.

Lok Sabha Election 2024 Date: सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होगा

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी और कहा कि मतदान कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी. बताया जा रहा है कि चुनाव इस बार अप्रैल-मई के महीने में आयोजित की जाएगी. मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है.

Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान आज

भारत निर्वाचन आयोग 16 मार्च को यानी आज दोपहर 3 बजे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करने वाला है. इस संबंध में चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार को जानकारी साझा की गई थी. आयोग के सोशल मीडियो प्लेटफार्म पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव स्ट्रीमिंग किया जाएगा.

Lok Sabha Election 2024 Date: सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होगा

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी दी और कहा कि मतदान कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी. बताया जा रहा है कि चुनाव इस बार अप्रैल-मई के महीने में आयोजित की जाएगी. मौजूदा सरकार का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होने वाला है.

Lok Sabha Election 2024 Date: पिछली बार कब हुआ था ऐलान

यहां चर्चा कर दें कि पिछले लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा चुनाव आयोग के द्वारा 10 मार्च को की गई थी. देश भर में सात चरणों में मतदान 11 अप्रैल से शुरू हुआ था जबकि वोटों की गिनती 23 मई को की गई थी. इसके बाद एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला था और केंद्र में दूसरी बार मोदी सरकार बनी थी.

Lok Sabha Election 2024 Date: पिछले चुनाव में बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी

करीब 97 करोड़ वोटर 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर आगामी चुनावों में वोट डालने के पात्र बताए जा रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो सत्तारूढ़ बीजेपी ने 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस को 52 सीटें मिलीं थी. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने आगामी चुनावों में भी 400 से अधिक सीटें जीतने की उम्मीद जताई है.

Lok Sabha Election 2024 Date: पीएम मोदी ने लिखा पत्र

लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले पीएम मोदी ने देश की जनता को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में प्रधानमंत्री ने आगामी आम चुनाव की घोषणा की पूर्व संध्या पर कहा कि वोट शेयर के मामले में एनडीए के सभी रिकॉर्ड इस बार टूट सकते हैं. उन्होंने अपनी सरकार के द्वारा गरीबों के हित में किये गये कार्यों का भी उल्लेख पत्र में किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें