Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में BJP को हराने का यह है फॉर्मूला! जानें कांग्रेस नेता थरूर ने क्या कहा
Lok Sabha Chunav 2024 : अगर हर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के खिलाफ विपक्ष ने एक उम्मीदवार दिया तो सत्तारूढ़ पार्टी के लिए बहुत मुश्किल समय होगा. जानें लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने का कांग्रेस नेता शशि थरूर ने क्या बताया फॉर्मूला
Lok Sabha Chunav 2024 : अगले साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाला है. इस चुनाव को लेकर तैयारी अभी से शुरू हो गयी है. सत्ता पक्ष हो या फिर विपक्ष सभी जीत दर्ज करने का प्लान बना रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने भाजपा को लोकसभा चुनाव में हराने का फॉर्मूला बताया है.
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव रोमांचक होगा और अगर विपक्ष की ओर से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हर संसदीय क्षेत्र में एक उम्मीदवार खड़ा किया गया तो सत्तारूढ़ पार्टी को ‘बहुत मुश्किल समय’ का सामना करना पड़ सकता है.
इस बार भाजपा की राह आसान नहीं
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि भाजपा के लिए इस बार यह इतना आसान नहीं होगा कि वह 2019 की तरह कई राज्यों में विपक्ष का सूपड़ा साफ कर दे. यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस किसी भी विपक्षी गठबंधन का केंद्र बिंदु होगी तो उन्होंने कहा कि भाजपा के अलावा कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर उपस्थिति है और देश के कुछ हिस्सों में हमारी उपस्थिति भाजपा से ज्यादा मजबूत है, जैसे मेरे राज्य केरल और तमिलनाडु में.
पिछले दो चुनावों में भाजपा को 31 और 37 प्रतिशत वोट मिले
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर का कहना है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तर पर मौजूदगी है, ऐतिहासिक विरासत है तथा ऐसे में वह किसी भी विपक्षी मोर्चे या विपक्षी सरकार के किसी भी समीकरण में निश्चित तौर पर शामिल रहेगी. थरूर ने कहा कि पिछले दो चुनावों में भाजपा को 31 और 37 प्रतिशत वोट मिले, ऐसे में यह सबक है कि बिखरा हुआ विपक्ष भाजपा के लिए मददगार हो सकता है. विपक्षी एकजुटता की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव पूर्व गठबंधन या सीटों का अकलमंदी से चयन के जरिये हो सकता है ताकि भाजपा के खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार हो और आखिरी समझौता चुनाव के बाद हो.
Also Read: निकाय और लोकसभा चुनाव जीतने की कोशिश में जुटे भाजपा-बसपा, सपा-कांग्रेसी नेताओं को संगठन का इंतजार, जानें प्लान
तो सत्तारूढ़ पार्टी के लिए बहुत मुश्किल समय होगा
शशि थरूर का कहना है कि अगर हर संसदीय क्षेत्र में भाजपा के खिलाफ विपक्ष ने एक उम्मीदवार दिया तो सत्तारूढ़ पार्टी के लिए बहुत मुश्किल समय होगा. उन्होंने बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के भाजपा का साथ छोड़ने का हवाला देते हुए कहा कि देश में कई चीजें बदली हैं. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह रोमांचक चुनाव होगा. मैं उन लोगों से सहमत नहीं हूं जिन्होंने 2024 में विपक्ष की संभावनाओं को अभी से खारिज कर दिया है.
भाषा इनपुट के साथ