Lok Sabha Election 2024: कौन होंगे AAP के उम्मीदवार, चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी ने आज बुलाई बैठक

Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी ने कल यानी मंगलवार को अपनी राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई है. बता दें, कांग्रेस दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि आम आदमी पार्टी चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है.

By Pritish Sahay | February 27, 2024 8:42 AM

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी कमर कस चुकी है. दिल्ली में कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग पर बात बन जाने के बाद अब AAP संभावित उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा का विचार कर रही है. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज यानी मंगलवार को अपनी राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक बुलाई है. बैठक में आम आदमी दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों में अपने उम्मीदवारों को लेकर चर्चा करेगी. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने असम के लिए तीन, गुजरात के भरूच एवं भावनगर सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस और आम में हो गया है गठबंधन

बता दें, लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली की सात लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2024) के लिए गठबंधन हो गया है. कांग्रेस दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि आम आदमी पार्टी चार सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी चार सीटों पर अपने संभावित उम्मीदवारों पर मंगलवार को चर्चा करेगी. गौरतलब है कि आप (AAP) ने ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस के साथ दिल्ली, गुजरात, गोवा और हरियाणा के लिए सीट बंटवारे को लेकर समझौता कर लिया है. जबकि, दोनों दलों ने पंजाब में कोई गठजोड़ नहीं करने का फैसला किया है.

Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में चार सीट पर AAP और तीन पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव

बीते दो दिन पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर मुहर लगी. 24 फरवरी को सीटों शेयरिंग को लेकर AAP कांग्रेस के बीच लंबी बातचीत हुई. कांग्रेस पार्टी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में तीन सीट चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पूर्वी सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिण दिल्ली, पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.

Lok Sabha Election 2024: पंजाब की 13 सीटों पर अलग-अलग प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच पंजाब को लेकर कोई गठबंधन नहीं हुआ है. दोनों पार्टी यहां अपने-अपने उम्मीदवार उतार रही हैं. पंजाब की 13 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और AAP में सहमति नहीं बनी है. हरियाणा, गुजरात और गोवा में आप और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. आप को हरियाणा में एक और गुजरात में दो सीट दी गई हैं.

Also Read: Pakistan News: मरियम नवाज ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की बनीं पहली महिला मुख्यमंत्री

Next Article

Exit mobile version