Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में छह चरणों की वोटिंग पूरी हो गई है. एक जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होना है. सियासी दलों के नेता अंतिम चरण के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह ने पंजाब लुधियाना में एक रैली की. मंच से बोलते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा पंजाब को घाव देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आजादी के समय विभाजन का घाव दिया. बंटवारे का जख्म दिया इसके बाद अस्थिरता और उग्रवाद को यहां पनपने दिया. अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने सिखों का नरसंहार कराया. वहीं उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब को नशे में झोंकने का काम भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी कर रही है.
https://x.com/BJP4India/status/1794717934914359316
गुरु तेग बहुदुर और राजा रणजीत सिंह को किया याद
पंजाब के लुधियाना में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि स्कूल के दिनों में मेरे शिक्षक हमें पंजाब के बारे में पढ़ाते थे. वह कहते थे कि पंजाब हमारे देश को सुरक्षित रखता है और देश का पेट भरता है. ये दोनों केवल पंजाब ही कर सकता है. अमित शाह ने कहा कि मैं गुरु तेग बहादुर को नमन करता हूं. उन्होंने कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों को सुना और दिल्ली में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया. ये उन लोगों के लिए एक संदेश है जो हिंदू-सिख की बात करते हैं गुरुओं के बलिदान के कारण बच गए. जो लोग बदलाव लाना चाहते हैं उन्हें गुरु तेग बहादुर के जीवन को समझना चाहिए.
हम पीओके लेकर रहेंगे- अमित शाह
लुधियाना में मंच से बोलते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है उससे PoK मत मांगो. अमित शाह ने कहा कि मैं आज यहां से राहुल गांधी से कहता हूं कि हम हम एटम बम से नहीं डरते. उन्होंने कहा कि PoK भारत का है, रहेगा और हम उसको लेकर रहेंगे, हमे कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश से आतंकवाद को खत्म किया है. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे सेना के वीर जवानों को वन रैंक, वन पेंशन तक नहीं मिलने दिया. पीएम मोदी के सत्ता संभालने के बाद उन्होंने ‘वन रैंक, वन पेंशन’ लागू करने का काम किया है.