Loading election data...

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी को जीत का पूरा भरोसा, बड़े जश्न की तैयारी में पार्टी, ये बात आई सामने

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत का पूरा भरोसा है. बड़े जश्न की तैयारी पार्टी की ओर से की जा रही है. जानें कुछ खास बात

By Amitabh Kumar | June 3, 2024 9:41 AM

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद काउंटिंग 4 जून को होने वाली है. इससे पहले बीजेपी के हौसले बुलंद हैं. एग्जिट पोल में देश में एक बार फिर मोदी सरकार बनने की बात कही गई है. हालांकि इसपर मुहर मंगलवार को लगेगा. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है जो चर्चा का केंद्र बन चुकी है. दरअसल, खबर है कि लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत के लिए बीजेपी आश्वस्त है और पार्टी ने जश्न की तैयारियां शुरू कर दी है.

बड़े समारोह के लिए बड़ा प्लान तैयार

खबरों की मानें तो, बीजेपी ने जीत के बाद शपथ ग्रहण और बड़े समारोह के लिए बड़ा प्लान तैयार किया है जिसपर काम शुरू कर दिया गया है. इस संबंध में अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस ने खबर प्रकाशित की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति सचिवालय ने भी डेकोरेटिव मटीरियल के लिए टेंडर जारी करने का काम किया है. चुनाव परिणाम के बाद राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री और अन्य कैबिनेट मंत्रियों के शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. राष्ट्रपति भवन की तरफ से इसकी तैयारियां हो रही है. इस बाबत जो खबर प्रकाशित की गई है उसमें कहा गया है कि 3 जून को लगभग 21 लाख रुपये का यह टेंडर खुलेगा. इसके बाद पांच दिन में ही टेंडर के अनुसार ऑर्डर पूरा करना होगा.

Delhi bjp president virendra sachdeva

बीजेपी का क्या है बड़ा प्लान?

इंडियन एक्सप्रेस में जो खबर प्रकाशित की गई है उसमें सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पिछले सप्ताह ही राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण की तैयारियों की चर्चा जोरों से हो रही थी. खबर है कि बीजेपी ने भी जश्न का बड़ा प्लान तैयार किया है. बीजेपी अपना समारोह भारत मंडपम या फिर कर्तव्य पथ पर आयोजित करती नजर आ सकती है. कार्यक्रम का थीम भारत की विरासत हो सकता है. कार्यक्रम में विदेशी सरकारों के प्रतिनिधि को भी आमंत्रित किया जा सकता है. कार्यक्रम 9 जून को हो सकता है, हालांकि इसपर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Prime minister narendra modi seeks blessings at bhagwati amman temple, in kanyakumari

एग्जिट पोल में क्या कहा गया?

गत शनिवार को अंतिम चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल आया जिसमें एनडीए को बड़ा बहुमत आने की बात कही गई. इंडिया टुडे- ऐक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल में एनडीए को 361 से 401 सीटें आती दिखाई गई जबकि एबीपी-सीवोटर ने भी एनडीए को 353 से 383 सीटों का अनुमान व्यक्त किया. यदि एनडीए की जीत होती है तो तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बनने वाले नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्री होंगे.

Read Also : Loksabha Election 2024 : राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को नकारा, कहा इंडिया लायेगी 295+ सीट

Next Article

Exit mobile version