Lok Sabha Election: मिशन 2024 पर BJP, कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान पहुंचे शाह, नड्डा छत्तीसगढ़ में
Lok Sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ के लोगों को लूटने और राज्य को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बनाने का भी आरोप लगाया है.
Lok Sabha Election 2024 : भाजपा मिशन 2024 में लग चुकी है. जहां एक ओर कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे हैं. वहीं दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कांग्रेस शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद कर रहे हैं. अमित शाह जोधपुर में भाजपा के ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे. अमित शाह जैसलमेर से यहां पहुंचे हैं.
हवाई अड्डे पर भाजपा के राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनिया, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया सहित भाजपा के अन्य नेताओं ने अमित शाह का स्वागत किया. शाह जोधपुर में भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के समापन सत्र को संबोधित करेंगे. वह यहां भाजपा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक को भी संबोधित करेंगे.
तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना
इससे पहले शनिवार सुबह शाह ने राजस्थान के जैसलमेर जिले में तनोट माता मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर परिसर में पर्यटन विकास कार्य की आधारशिला भी रखी और पट्टिका का अनावरण भी किया.उन्होंने विजय स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की. भारत-पाक सीमा के करीब स्थित तनोट माता मंदिर का प्रबंधन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा किया जाता है. यह मंदिर जैसलमेर से 120 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह मंदिर भारत और पाकिस्तान के बीच 1965 और 1971 के युद्ध से जुड़ी शौर्य गाथाओं के लिए प्रसिद्ध है.
Also Read: Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में और 2 नये जिले, चुनाव के पहले सीएम बघेल ले रहे हैं बड़े फैसले
जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ में
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बूथ स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए नड्डा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर छत्तीसगढ़ के लोगों को लूटने और राज्य को कांग्रेस पार्टी का एटीएम बनाने का भी आरोप लगाया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद कांग्रेस शासित राज्य के अपने पहले दौरे पर आए नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेशों को ले जाने और उनके नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों से लोगों को अवगत कराने की अपील की. नड्डा ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास लोगों की सेवा करने की विचारधारा है. आपको बता दें कि नड्डा शुक्रवार से रायपुर के चार दिवसीय दौरे पर हैं.
भाषा इनपुट के साथ