Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने जारी की 8वीं सूची, सनी देओल का कटा टिकट
Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने 8वीं सूची जारी कर दी है. पार्टी ने दिनेश सिंह 'बब्बू' गुरदासपुर से, तरनजीत सिंह संधू अमृतसर से, शुशील कुमार रिंकू जालंधर से, हंस राज हंस फरीदकोट से, परनीत कौर पटियाला से चुनाव लड़ेंगे.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 8वीं सूची जारी कर दी है. ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल से उम्मीदवारों की लिस्ट बीजेपी ने जारी की है. पार्टी ने दिनेश सिंह ‘बब्बू’ को गुरदासपुर से मैदान में उतारा है. वहीं तरनजीत सिंह संधू को अमृतसर से उम्मीदवार बनाया हैं. शुशील कुमार रिंकू को जालंधर से और हंस राज हंस को फरीदकोट से टिकट दिया है. पार्टी ने परनीत कौर को पटियाला से चुनावी मैदान में उतारा है.
ओडिशा
जाजपुर – रविंद्र नारायण बेहरा
कंधमाल – सुकांत कुमार पाणिग्रही
कटक – भर्तृहरी महताब
पंजाब
गुरदासपुर – दिनेश सिंह बब्बू
अमृतसर – तरणजीत सिंह संधू
जलंधर – सुशील कुमार रिंकू
लुधियाना – रवनीत सिंह बिट्टू
फरीदकोट – हंस राज हंस
पटियाला – परनीत कौर
सनी देओल का कटा पत्ता
बता दें बीजेपी ने अपनी 8वीं सूची में ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल से लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की है. गुजदासपुर से फिलहाल बीजेपी नेता सनी देओल सांसद हैं. लेकिन बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काट दिया है. पार्टी ने दिनेश सिंह ‘बब्बू’ को गुरदासपुर से मैदान में उतारा है.
बागियों पर बीजेपी ने जताया भरोसा
18वीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी बागी नेताओं पर खूब भरोसा कर रही है है. 8वीं लिस्ट में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के बागी नेता सुशील कुमार रिंकू को टिकट दिया है. इसके अलावा बीजेपी ने कांग्रेस के बागी नेता रवनीत सिंह बिट्टू को भी टिकट दिया है. बता दें रवनीत बिट्टू ने हाल ही में कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थामा था.
वहीं, बीजू जनता दल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए भर्तृहरि महताब को ओडिशा के कटक से पार्टी ने टिकट दिया गया है. वह कटक से निवर्तमान सांसद और बीजेडी के संस्थापक सदस्य हैं. उत्तर पश्चिम दिल्ली सीट से टिकट गंवाने वाले हंस राज हंस को बीजेपी ने पंजाब के फरीदकोट से उम्मीदवार बनाया है. पश्चिम बंगाल की वीरभूम संसदीय सीट से भाजपा ने पूर्व आईपीएस अधिकारी देवाशीष धर को टिकट दिया है. पार्टी ने झाड़ग्राम से प्रणत टुडू को उम्मीदवार बनाया है. भाषा इनपुट के साथ