Lok Sabha Election 2024: संविधान और आरक्षण खत्म करना चाहती है बीजेपी, बिलासपुर से गरजे राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला किया. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी संविधान में बदलाव कर आरक्षण को खत्म करना चाहती है.

By Pritish Sahay | April 29, 2024 6:17 PM
an image

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे दौर के प्रचार के लिए सियासी दल जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में एक रैली की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार, बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर हमला किया. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण और गरीबों के अधिकारों को बचाने के लिए है. उन्होंने कहा कि देश के गरीबों के लिए संविधान के बिना कुछ भी नहीं छोड़ा जाएगा. बता दें, राहुल गांधी बिलासपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार करने बिलासपुर पहुंचे हैं.

राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं का कहना है कि वे वंचित समुदायों के लिए नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण को खत्म कर देंगे. चुनावी रैली में उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस संविधान को नष्ट करना चाहते हैं. इसमें बदलाव लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा आम चुनाव कोई सामान्य घटना नहीं है, यह संविधान की रक्षा के लिए चुनाव है.

अब नहीं लग रहा 400 पार का नारा- राहुल गांधी

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर भी जोरदार हमला किया है. उन्होंने बीजेपी का नारा अबकी पार 400 पार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी पहले 400 पार का नारा दे रहे थे और अब 150 पार भी नहीं बोल रहे. राहुल गांधी ने कहा कि जनता समझ गई है कि बीजेपी के लोग 400 पार के नारे की आड़ में संविधान और गरीबों के अधिकार छीनना चाहते हैं. मंच से बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत भारत के संविधान को खत्म नहीं कर सकती. उन्होंने कहा कि हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे हम लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ते रहेंगे.

लोगों को हो चुका है अहसास- राहुल गांधी

मंच से बोलते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में लोगों को एहसास हुआ कि लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों पर हमले हो रहे हैं . उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण और गरीबों के अधिकारों को बचाने के लिए है. राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटा देगी. 

Also Read: CM Kejriwal: मेरी चिंता छोड़ो, बच्चों को किताबें और मोहल्ला क्लिनिक में मरीजों को दवा… आतिशी और सुनीता से मिलकर क्या बोले केजरीवाल

Exit mobile version