Loading election data...

Lok Sabha Election 2024 : मोदी का ‘400 पार’ पहले और दूसरे चरण में हो गया धराशायी, कांग्रेस ने किया कटाक्ष

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि इस बार 'इंडिया' गठबंधन की जीत होगी.

By Amitabh Kumar | April 27, 2024 11:38 AM
an image

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एनडीए के 400 पार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का ‘400 पार’ प्रचार पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद धराशायी होता नजर आ रहा है. इस बार विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का भाषण चुनावों में ध्रुवीकरण करने का एक प्रयास है. कांग्रेस राजस्थान, बिहार और अन्य राज्यों में भारी बहुमत से जीत को लेकर आश्वस्त है.

क्या कहा कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने

  • के सी वेणुगोपाल ने कहा कि तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिलने के बावजूद केरल में मतदान के दौरान गड़बड़ी देखने को मिली.
  • कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि केरल में लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन अधिकारियों ने मतदाताओं को परेशान किया.
  • केरल में वेणुगोपाल ने कहा कि माकपा ने चुनाव प्रक्रिया पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया.
  • अलप्पुझा से कांग्रेस उम्मीदवार के सी वेणुगोपाल ने कहा कि माकपा का लक्ष्य केरल में मतदान प्रतिशत कम करना है.

Read Also : VIDEO: बिहार में दूसरे चरण का मतदान कैसा रहा? जानिए 5 सीटों पर पड़े वोट का लेखा-जोखा..

दूसरे चरण में 63 प्रतिशत से अधिक मतदान

यहां चर्चा कर दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 संसदीय सीट पर शुक्रवार को मतदान हुआ. इन सीटों पर 63 प्रतिशत से अधिक मतदान रिकॉर्ड किया गया. इस चरण में कांग्रेस नेता शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, अभिनेता अरुण गोविल और फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी आदि प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई है. इससे पूर्व 19 अप्रैल को पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर वोटिंग हुई थी. अब लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान 7 मई को होगा. इस चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीट के लिए लोग मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

Exit mobile version