Lok Sabha Election 2024: क्या अमेठी से लड़ेंगे राहुल गांधी? इस सवाल का कांग्रेस ने दिया जवाब

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले यूपी की अमेठी सीट को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है. बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी के तंज का जवाब कांग्रेस की ओर से दिया गया है.

By Amitabh Kumar | March 9, 2024 7:04 AM

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने कमर कस ली है. हालांकि अभी तक उसने अपने उम्मीदवारों की कोई सूची जारी नहीं की है. इस बीच खबर है कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों में करीब 40 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने का काम किया है. पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक इन उम्मीदवारों में केरल की वायनाड सीट से राहुल गांधी का नाम भी शामिल है.

जयराम रमेश ने दिया स्मृति ईरानी को जवाब

इस बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की प्रतिक्रिया सामने आई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ-साथ चलने वाले कांग्रेस नेता रमेश ने गुजरात के दाहोद में कहा कि स्मृति ईरानी कुछ भी कहें, हमारी एक प्रक्रिया है. एक बैठक होगी, चर्चा होगी और फिर उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि उम्मीदवारों का ऐलान जल्द कर दिया जाएगा. गुरुवार की बैठक में जिन राज्यों पर चर्चा हुई, उन पर शुक्रवार और शनिवार को भी चर्चा की जाएगी. सीईसी तय करेगा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कहां से चुनाव लड़ेंगे.


Lok Sabha Election: इंडिया गठबंधन झारखंड में लोकसभा की सभी 14 सीटों पर लड़ेगा चुनाव, बोले कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर

Rahul gandhi

क्या कहा था स्मृति ईरानी ने

आपको बता दें कि अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर तंज कसा था जिसका जवाब जयराम रमेश ने दिया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दो सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कहा था कि जो लोग कहते हैं कि अमेठी गांधी परिवार का गढ़ है, उन्हें उम्मीदवार घोषित करने में इतना वक्त आखिर क्यों लग रहा है? आगे बीजेपी सांसद ने कहा कि ये कांग्रेस में आत्मविश्वास की कमी को बताती है. अमेठी अब कांग्रेस का गढ़ नहीं है. यदि वह दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह चुनाव से पहले ही अमेठी से अपनी हार की घोषणा कर रहे हैं.

Rahul gandhi

कांग्रेस की बैठक में कौन-कौन हुए शामिल

गुरुवार को हुई बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और समिति में शामिल कई अन्य नेता शामिल थे. खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में विचार-विमर्श के दौरान 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 60 लोकसभा सीटों पर बातचीत हुई. बैठक में संबंधित राज्यों के प्रभारी एवं वरिठ नेताओं को भी बुलाया गया था.

Next Article

Exit mobile version