Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी नेता दिग्विजय सिंह को राजगढ़ से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं अजय राय को बनारस से टिकट मिला है. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं इमरान मसूद को सहारनपुर से टिकट मिला है. जबकि वीरेंद्र रावत हरिद्वार से और दानिश अली अमरोहा से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों के नाम हैं.
वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस के ये उम्मीदवार
वाराणसी पीएम मोदी की लोकसभा सीट है. लगातार दो बार से पीएम मोदी इस सीट से जीतते आ रहे हैं. इस बार कांग्रेस ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को वाराणसी से टिकट दिया है. यानी इस बार पीएम मोदी के मुकाबले अजय राय को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
रायबरेली और अमेठी ने नहीं हुई उम्मीदवार की घोषणा
कांग्रेस की चौथी लिस्ट में भी अमेठी और रायबरेली से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है. कांग्रेस ने अपनी चौथी लिस्ट में 46 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम…
असम, लखीमपुर – उदय शंकर हजारिका
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह – कुलदीप राय शर्मा
छत्तीसगढ़ – बस्तर एसटी- कवासी लखमा
जम्मू और कश्मीर – उद्धमपुर – चौधरी लाल सिंह
जम्मू एवं कश्मीर – जम्मू – रमन भल्ला
मध्य प्रदेश – सागर – गुड्डा राजा बुंदेला
मध्य प्रदेश – रीवा – नीलम मिश्रा
मध्य प्रदेश – शहडोल-एसटी- फुंदेलाल सिंह मार्को
मध्य प्रदेश – जबलपुर- दिनेश यादव
मध्य प्रदेश – बालाघाट – सम्राट सारस्वत
मध्य प्रदेश – होशंगाबाद – संजय शर्मा
मध्य प्रदेश – भोपाल – अरुण श्रीवास्तव
मध्य प्रदेश – राजगढ़ – दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश – उज्जैन- महेश परमार
मध्य प्रदेश – मंदसौर – दिलीप सिंह गुर्जर
मध्य प्रदेश – रतलाम- कांतिलाल भूना
मध्य प्रदेश – इंदौर- अक्षय बम
महाराष्ट्र – रामटेक- रश्मी श्यामकुमार बर्वे
महाराष्ट्र – नागपुर – विकास ठाकरे
महाराष्ट्र – भंडारा-गोंदिया – डॉ. प्रशांत यादवराव पडोले
महाराष्ट्र – गढ़चिरौली-चिमूर – डॉ नामदेव दासाराम किरसन
मणिपुर – भीतरी मणिपुर – प्रोफेसर अंगोमचा बिमोल अकोजम
मणिपुर – बाहरी मणिपुर (एसटी) – अल्फ्रेड कन्नगम एस. आर्थर
मिजोरम – मिजोरम (एसटी) – लालब्रकजामा
राजस्थान – जयपुर ग्रामीण – अनिल चोपड़ा
राजस्थान – करौली धौलपुर – बजरंग लाल जाटव
वहीं, कांग्रेस ने आगामी सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए 18 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.