Lok Sabha Election 2024: पहली लिस्ट में कांग्रेस के इन दिग्गजों का नाम, वायनाड से फिर प्रत्याशी होंगे राहुल गांधी

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमर कसते हुए कांग्रेस ने आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में पार्टी ने 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. राहुल गांधी को एक बार फिर वायनाड से उम्मीदवार बनाया गया है.

By Agency | March 9, 2024 9:25 AM

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. पार्टी ने आज यानी शुक्रवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. अपनी पहली लिस्ट में कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों के नाम जारी की है. इस लिस्ट में पार्टी के पूर्व नेता राहुल गांधी समेत कई और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं को शामिल किया गया है. राहुल गांधी एक बार फिर केरल की वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को ही छत्तीसगढ़, केरल और कई अन्य राज्यों की 39 सीट के लिये उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई थी. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल  वेणुगोपाल केरल की अलप्पुझा से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं शशि थरूर तिरुवनंतपुरम और बघेल छत्तीसगढ़ की राजनांदगाव सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Lok Sabha Election 2024: चुनावी मोड में कांग्रेस वेणुगोपाल

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस  अब चुनावी मोड में है. लिस्ट जारी के दौरान वेणुगोपाल के साथ कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन और मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा भी साथ थे. वेणुगोपाल ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव से देश के भविष्य का फैसला होगा. हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक सीट जीतने का है. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाली सूचियों में और भी वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल होंगे.

Lok Sabha Election 2024: राहुल गांधी के अमेठी से लड़ने पर नहीं किया खुलासा

राहुल गांधी वायनाड से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. हालांकि इस बीच ऐसी अटकलें हैं कि राहुल गांधी एक बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें, पिछली बार उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां से हरा दिया था. यह पूछे जाने पर कि क्या राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ेंगे, केसी वेणुगोपाल ने कहा कि इस सूची के बारे में सीईसी ने गुरुवार को फैसला किया था. उन्होंने कहा कि सीईसी की अगली बैठक 11 मार्च को होगी. उसमे इस बात पर फैसला होगा की राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे या नहीं.

कांग्रेस सूची

छत्तीसगढ़

कोरबा- ज्योत्सना महंत
जांगीर चंपा – शिवकुमार डहरिया
राजनांदगांव- भूपेश बघेल
दुर्ग- राजेंद्र साहू
रायपुर- विकास उपाध्याय
महासमुंद- ताम्रध्वज साहू

केरल
वायनाड से राहुल गांधी
कासरगोड- राजमोहन उन्नीथन
कन्नूर- के सुधाकरन
वडाकारा- शफी परामंबिल
अलप्पुझा- केसी वेणुगोपाल
मावेलिक्करा- कोडिकुनिल सुरेश
पाथनमथिट्टा- एंटो एंटनी
कोझिकोड- एमके राघवन
पलक्कड़- वीके श्रीकंदन
अलाथुर- राम्या हरिदास
त्रिसूर – के. मुरलीधरन
चलाकुडी- बेनी बेहनन
एर्णाकुलम- हिबी ईडेन
इडुक्की- डीन कुरियाकोस
अतिंगल- अदूर प्रकाश
तिरुवनंतपुर- शशि थरूर

कर्नाटक
तुमकुर- एस पी मुथाहनुमेगौड़ा
मांड्या- वैंकेटरामे गौड़ा
बेंगलुरु ग्रामीण- डी के सुरेश
बीजापुर- एच आर अलगूर
हावेरी- ए जी मठ
शिमोगा – गीता शिवराजकुमार
हासन- श्रेयस पटेल

तेलंगाना
जहीराबाद- सुरेश कुमार शेतकर
नलगोंडा- रघुवीर कुंडूरू
महबूबनगर- सीवी चंद रेड्डी

लक्षद्वीप- हमदुल्ला सईद

मेघालय
शिलांग- विंसेट एच पाला
तुरा- सालेंग संगमा

नगालैंड एस एस जमीर
सिक्किम- गोपाल छेत्री

त्रिपुरा पश्चिम- आशीष कुमार साहा

Also Read: Fact Check: क्या 19 अप्रैल को होने वाला है लोकसभा चुनाव, जानिए इस दावे में है कितनी सच्चाई

Next Article

Exit mobile version