Loading election data...

Lok Sabha Election 2024 : ‘कांग्रेस का घोषणापत्र पाकिस्तान चुनाव के लिए’, हिमंत विश्व शर्मा के इस बयान पर भड़की कांग्रेस

Lok Sabha Election 2024 : असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर कटाक्ष करते हुए इसे पाकिस्तान के लिए उपयुक्त बता दिया है जिसके बाद देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस भड़क गई है.

By Amitabh Kumar | April 7, 2024 10:08 AM

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणापत्र पिछले दिनों जारी किया और इसके बाद से वह पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में उतर गई है. घोषणा पत्र जारी करने के बाद पार्टी की एक विशाल रैली राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित की गई जिसे सोनिया गांधी सहित कई बड़े नेताओं ने संबोधित किया. कांग्रेस के घोषणापत्र में कई तरह के वादे किये गये हैं जिसपर बीजेपी लगातार कटाक्ष कर रही है. ताजा हमला असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने किया है.

क्या कहा असम के सीएम ने

असम के सीएम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र का लक्ष्य सत्ता में आने के लिए समाज को विभाजित करना है. जोरहाट निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली से इतर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह तुष्टीकरण की राजनीति है. हम इसकी निंदा करते हैं. घोषणापत्र देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह भारत के लिए नहीं, बल्कि पाकिस्तान के चुनाव के लिए तैयार किया गया है.

Also Read : कंगना रनौत के बयान का हिमंत विश्व शर्मा ने किया बचाव, दिया ये तर्क

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर कांग्रेस का पलटवार

मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र भारत की तुलना में पड़ोसी पाकिस्तान में चुनाव के लिए ज्यादा अच्छा है. उनके इस बयान पर कांग्रेस ने पटलवार किया है. कांग्रेस ने असम के सीएम को जवाब देते हुए कहा कि शर्मा जैसे दलबदलू व्यक्ति सबसे पुरानी पार्टी के धर्मनिरपेक्ष और समावेशी लोकाचार को नहीं समझ सकते हैं. यही वजह है कि वो इस तरह की बातें कर रहे हैं. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि हमारी पार्टी के घोषणापत्र का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा करना है. असम के मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की असम इकाई के प्रवक्ता बेदब्रत बोरा ने उनपर पलटवार किया और उक्त बातें कही.

Next Article

Exit mobile version