Loading election data...

Lok Sabha Election 2024: वायनाड से राहुल गांधी उम्मीदवार, कांग्रेस ने फूंका बिगुल, जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में इन नेताओं के नाम पर पार्टी ने मुहर लगाई है.

By Pritish Sahay | March 8, 2024 10:54 PM

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अब बेहद पास आ गया है. राजनीतिक दल अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने लिस्ट जारी करते हुए कहा कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने आज 39 उम्मीदवारों की सूची का चयन किया है. जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम है. राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का को उम्मीदवार बनाया गया है.

पहली लिस्ट में इन नेताओं के नाम

कांग्रेस ने आज यानी शुक्रवार को अपनी पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी की पहली सूची में 39 नाम सामने आए हैं. इनमें वायनाड से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं तिरुवनंतपुरम से पार्टी ने शशि थरूर को मौदान में उतारा है. राजनांदगांव से भूपेश बघेल पार्टी उम्मीदवार हैं. मेघालय से विंसेंट पाला और त्रिपुरा वेस्ट से आशीष साहा को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें, कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम हैं जिसमें 15 उम्मीदवार सामान्य कैटेगरी से हैं, जबकि 24 उम्मीदवार पिछड़े, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज से ताल्लुक रखते हैं.

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हम चुनावी मोड में हैं. हम चुनाव प्रचार में आक्रामक रास्ते पर चल रहे हैं. राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. यह यात्रा गुजरात पहुंच चुकी है. इसकी शुरुआत मणिपुर से हुई और इसका समापन मुंबई में होगा. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी प्राथमिकता अगले चुनाव में पीएम मोदी को हराने के लिए अधिकतम लोकसभा सीटें जीतना है. गौरतलब है कि गुरुवार को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हुई थी. बैठक में प्रत्याशियों के नामों के लेकर चर्चा की गई थी. बताया जा रहा है कि उसी बैठक में कई प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लिए गए थे.

शशि थरूर ने कांग्रेस को दिया धन्यवाद

वहीं, तिरुवनंतपुरम से पार्टी उम्मीदवार बनाये जाने के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि मैं सम्मानित और विनम्र महसूस कर रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे अपनी सीट बचाने का मौका दिया है. मैं एक निष्पक्ष और प्रभावी मुकाबले की आशा करता हूं. उन्होंने कहा कि 15 साल की राजनीति में मुझे कभी भी नकारात्मक प्रचार के लिए एक दिन भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ी.

Next Article

Exit mobile version