24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग ने X को बीजेपी का ‘एनिमेटेड’ पोस्ट हटाने का दिया आदेश, जानिए पूरा मामला

Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया मंच एक्स को निर्देश देते हुए कहा है कि वो बीजेपी की कर्नाटक इकाई की ओर से साझा किए गए एनिमेटेड वीडियो को हटा दे. बता दें, कांग्रेस ने पोस्ट को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की थी.

Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच एक्स को बीजेपी की कर्नाटक इकाई की ओर से साझा किए गए एक ‘एनिमेटेड’ वीडियो को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है. बता दें यह पोस्ट मुस्लिम समुदाय के लिए आरक्षण विवाद से संबंधित है. ‘एक्स’ के नोडल अधिकारी को लिखे पत्र में आयोग ने कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा वीडियो हटाने के लिए सोशल मीडिया मंच को दिए गए निर्देश का पालन नहीं करने पर आपत्ति जताई.

कांग्रेस ने की थी शिकायत
आयोग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कर्नाटक इकाई द्वारा अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया गया ‘एनिमेटेड’ वीडियो कानूनी ढांचे का उल्लंघन है. आयोग ने कहा कि कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और आईटी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम 2021 के प्रावधानों के अनुसार आपत्तिजनक पोस्ट को हटाने के लिए पांच मई को ‘एक्स’ को पत्र लिखा.

चुनाव आयोग ने X को दिया पोस्ट हटाने का आदेश
निर्वाचन आयोग ने कहा कि पोस्ट को अभी तक हटाया नहीं गया है. इसलिए, ‘एक्स’ को तुरंत पोस्ट हटाने का निर्देश दिया जाता है. ‘एक्स’ को पोस्ट हटाने का यह निर्देश उस दिन आया है जब कर्नाटक की 14 शेष सीट के लिए मतदान हो रहा है. राज्य की 14 लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है.

कांग्रेस ने की थी आयोग से शिकायत
कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें भाजपा पर मुस्लिम और एससी/एसटी समुदायों के बीच दुश्मनी और नफरत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया था. यह शिकायत कर्नाटक प्रदेश भाजपा द्वारा साझा किए गए ‘एनिमेटेड’ वीडियो से संबंधित है जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के कार्टून को भी दिखाया गया है.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: सिर्फ सत्ता पाना चाहती है बीजेपी, सोनिया गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- नफरत को दिया बढ़ावा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें