Lok Sabha Election 2024: मिशन 2024 की तैयारी में राजनीतिक दल अभी से ही कमर कसने लगी है. सत्तापक्ष और विपक्ष अपनी रणनीति बना रहा है. बीजेपी चुनाव में एक बार फिर बहुमत की सरकार बनाने की कोशिश में तो विपक्ष सत्ता हासिल करने की दौड़ लगा रहा है. इस बीच इंडिया टुडे और सी वोटर ने सर्वे कराकर देश का मूड जानने की कोशिश की. इंडिया टुडे और सी वोटर ने सर्वे के जरिए यह जानने की कोशिश की है कि अगर आप देश में चुनाव होते हैं तो किसकी सरकार बनेगी.
इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे में लोगों से चुनाव और राजनीतिक पार्टियों को लेकर कई सवाल पूछे गए. इसी कड़ी में लोगों से सवाल पूछे गए कि अगर आज ही चुनाव हुए तो किस पार्टी की सरकार बनेगी. इन सवालों के जवाब में सर्वे में शामिल लोगों ने एक बार फिर एनडीए के पक्ष में फैसला सुनाया. अधिकतर लोगों की राय एनडीए की ओर थी. सर्वे के अनुसार, आज चुनाव होते हैं तो बीजेपी एक बार फिर सरकार बना सकती है.
कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार, लेकिन सत्ता से दूर: इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे में जो बात सामने आयी है उससे साफ है कि कांग्रेस का प्रदर्शन में सुधार हुआ है, लेकिन सत्ता हासिल करने से अभी भी भारत की सबसे पुरानी पार्टी काफी पीछे है. सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस अभी भी बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने में नाकाम है.
क्या हैं सर्वे के आंकड़े: इंडिया टुडे और सी वोटर के सर्वे के मुताबिक लोकसभा की 543 सीटों के लिए आज चुनाव होता है तो एनडीए को 298 सीटें मिल सकती है. वहीं, यूपीए को 153 और अन्य दल के खाते में 92 सीटें जाएंगी. इस हिसाब से देखा जाये तो एनडीए को 43 फीसदी, यूपीए को 30 फीसदी और अन्य को 27 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.
Also Read: Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूस का ताबड़तोड़ हमला, 11 लोगों की मौत
सर्वे में एनडीए को नुकसान: सर्वे की तुलना 2019 के चुनावी नतीजों से की जाए तो चौंकाने वाले आंकड़े आएंगे. सर्वे में एनडीए को 543 सीटों में से 298 सीटों पर जीत मिल रही है. वहीं, 2019 के चुनाव में एनडीए को 353 सीटें मिली थी जिसमें से अकेले बीजेपी के खाते में 303 सीटें आयी थीं. ऐसे में देखा जाये तो बीजेपी को सर्वे में कुछ सीटों का घाटा हुआ है.