Loading election data...

Lok Sabha Election 2024 : मनीष सिसोदिया के बिना ‘आप’ हो गई है कमजोर? चुनाव को लेकर दी गई कोर्ट में याचिका

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीख के एलान के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया. इससे पहले ही मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया था. जानें कोर्ट में सिसोदिया की ओर से क्या दी गई याचिका

By Amitabh Kumar | April 12, 2024 1:24 PM

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की तारीख के एलान के बाद से जहां पार्टियां जनता को लुभाने का काम कर रहीं हैं. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) टेंशन में है क्योंकि उसके दो दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं. इस बीच खबर है कि सिसोदिया ने चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत देने का अनुरोध करते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इस बाबत उनकी ओर से कोर्ट में शुक्रवार को एक याचिका दायर की गई है.

यहां चर्चा कर दें कि ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया को कथित दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी ने गिरफ्तार किया है. सीबीआई और ईडी मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा इस याचिका पर सुनवाई कर सकती हैं. जांच एजेंसी सीबीआई के साथ ही ईडी की ओर से आरोप लगाया गया है कि एक्साइज पॉलिसी को संशोधित करते वक्त अनियमितताएं की गईं और लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया.

जांच एजेंसियों ने क्या लगाया है आरोप

जांच एजेंसी की ओर से कहा गया है कि लाइसेंस शुल्क माफ करने का काम किया गया या उसे कम कर दिया गया. यही नहीं लाइसेंस को सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी के बिना बढ़ाने का फैसला लिया गया. जांच एजेंसियों की ओर से यह भी आरोप लगाया गया कि लाभार्थियों ने आरोपियों को अवैध लाभ पहुंचाया है, साथ ही जांच से बचने के लिए उनके बहीखातों में गलत इंट्री की.

सिसोदिया को कब किया गया गिरफ्तार

जांच एजेंसी सीबीआई ने घोटाले में कथित भूमिका के लिए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी 26 फरवरी 2023 को की गई थी. ईडी ने नौ मार्च 2023 को सीबीआई की प्राथमिकी से निकले मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था. पूरे प्रकरण के बाद सिसोदिया ने 28 फरवरी 2023 को दिल्ली मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने का काम किया था.

Read Also : Manish Sisodia Letter : ‘जल्दी बाहर मिलेंगे’, तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया का पत्र जनता के नाम

मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 24 अप्रैल तक बढ़ी

इस बीच खबर है कि दिल्ली शराब घोटाला ममाले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 24 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है.

Next Article

Exit mobile version